img-fluid

शुक्ला ने हार स्वीकारी, बोले–पुष्यमित्र मेरा भाई, जहां सहयोग मांगेंगे वहां करूंगा

July 17, 2022

इंदौर। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) ने अपनी हार स्वीकार ली। उन्होंने कहा कि कुछ गलतियां हमसे हुई है, उसको हम सुधरेंगे। पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitr Bhargava) को लेकर उन्होंने कहा कि भार्गव मेरे छोटे भाई हैं और वे जहां भी मुझसे मदद मांगेंगे, मैं उनकी मदद करूंगा।


कांग्रेस के प्रचार में बड़े नेताओं के नहीं आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने अकेले ही चुनाव लड़ा है और मैं काफी था, लेकिन भाजपा ने तो केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छोड़कर सभी को बुला लिया था।  उनके क्षेत्र से भी भाजपा को बढ़त मिलने के मामले में उन्होंने कहा कि इसकी हम बैठकर समीक्षा करेंगे और पता करेंगे कि ऐसा क्यों हुआ। यह अच्छा है कि 2023 के पहले मुझे जानकारी लग गई कि मेरे क्षेत्र में कुछ कमी है उसको हम बैठकर सुधारेंगे।

Share:

भाजपा कार्यालय पर उमड़ी भीड़, मिठाईयां लेकर पहुंचे कार्यकर्ता

Sun Jul 17 , 2022
इंदौर। पिछले 2 घंटे से भाजपा कार्यालय (BJP Office) पर जीत का जश्न मन रहा है। शहर के सभी वार्डों से भाजपाई मिठाइयां और हारफूल (Sweets and Harphool) लेकर भाजपा कार्यालय पहुंचे और वरिष्ठ नेताओं को मिठाई खिलाई। वरिष्ठ नेताओं ने भी उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी। कार्यालय पर भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved