• img-fluid

    शुभमन, पंत, राहुल और जडेजा को मेलबोर्न में मिले मौका : गंभीर

  • December 23, 2020

    नयी दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने मेलबोर्न में 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए अपनी अंतिम एकादश जाहिर करते हुए कहा है कि शुभमन गिल, रिषभ पंत, लोकेश राहुल और रवींद्र जडेजा को इस मुकाबले में मौका मिलना चाहिए।

    भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टेस्ट में आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। पहले टेस्ट में शुभमन, पंत, राहुल और जडेजा को अंतिम एकादश में जगह नहीं दी गयी थी। लेकिन गंभीर का मानना है कि इन खिलाड़यिों को दूसरे टेस्ट में मौका देना चाहिए। गंभीर ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, मेरे ख्याल से पृथ्वी का आत्मविश्वास थोड़ा कम है इसलिए मैं मयंक के साथ शुभमन को ओपनिंग करते देखना चाहता हूं।

    पुजारा नंबर तीन और अजिंक्या रहाणे को नंबर चार पर उतरना चाहिए। रहाणे इस मुकाबले में टीम के कप्तान होंगे और उन्हें सामने से टीम का नेतृत्व करना चाहिए। विराट की जगह रहाणे को चौथे स्थान पर खेलना चाहिए। उन्होंने कहा,”लोकेश राहुल को पांचवें स्थान पर खेलना चाहिए जबकि पंत छठे और जडेजा को सातवें नंबर पर खेलना चाहिए। रविचंद्रन अश्विन आठवें नंबर पर खेलने उतरें तथा उसके बाद तीन तेज गेंदबाज उतरें। मैं चाहता हूं टीम इस मुकाबले में पांच तेज गेंदबाजों के साथ खेलने उतरे।’

    Share:

    Tecno Spark 6 Go स्‍मार्टफोन 5,000mAh पावरफुल बैटरी के साथ भारत में लांच

    Wed Dec 23 , 2020
    आज के इस आधुनिक युग में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक स्‍मार्टफोन लांच कर रही है । स्मार्टफोन की दिग्गज कंपनी Tecno ने Transsion Group की सहायक कंपनी द्वारा अपने नए बजट स्मार्टफोन Spark 6 Go को आकर्षक फीचर्स के साथ भारत में लांच कर दिया है । स्मार्टफोन को वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved