img-fluid

शुभमन गिल की बादशाहत छिनी, बाबर फिर बने टॉप बैटर; जानें कितने अंकों का है फासला

December 20, 2023

नई दिल्‍ली: आईसीसी की ताजा वनडे बैटिंग रैंकिंग (ICC Men’s ODI Batting Rankings) में भारत के शुभमन गिल (Shubman Gill) को अपना शीर्ष स्‍थान गंवाना पड़ा है. नई रैंकिंग में बाबर आजम (Babar Azam) फिर से वनडे के नंबर वन बैटर बन गए हैं. पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान के 824 अंक हैं जबकि 810 अंकों के साथ शुभमन दूसरे स्‍थान पर हैं. टी20I की ताजा बॉलिंग रैंकिंग में भी बड़ा बदलाव हुआ हैं और अफगानिस्‍तान के राशिद खान और भारत के रवि बिश्‍नोई को पछाड़कर इंग्‍लैंड के आदिल रशीद (Adil Rashid) इस फॉर्मेट के नंबर वन बॉलर बन गए हैं.


वनडे की बॉलिंग रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज ने बॉलिंग में अपना शीर्ष स्‍थान बकररार रखा है जबकि बांग्‍लादेश के शाकिब अल हसन इस फॉर्मेट के नंबर वन ऑलराउंडर हैं.वनडे की बॉलिंग रैंकिंग में भारत के मोहम्‍मद सिराज तीसरे स्‍थान पर हैं.टी20I की आईसीसी बैटिंग रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव 110 अंकों की बड़ी बढ़त के साथ पहले क्रम पर बरकरार हैं.सूर्या के 887 और दूसरे स्‍थान पर मौजूद पाकिस्‍तान के मो. रिजवान के 787 अंक हैं. टी20 फॉर्मेट में भी शाकिब 271 अंकों के साथ नंबर वन ऑलराउंडर हैं.

न्‍यूजीलैंड के केन विलियमसन आईसीसी की टेस्‍ट बैटिंग रैंकिंग में नंबर वन पर बने हुए हैं जबकि भारत के आर अश्विन ने बॉलिंग में अपनी टॉप पोजीशन बरकरार रखी हैं. टेस्‍ट की ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत के रवींद्र जडेजा 455 अंकों के साथ पहले और अश्विन 370 अंकों के साथ दूसरे स्‍थान पर हैं.टेस्‍ट बॉलिंग रैंकिंग में जडेजा चौथे स्‍थान पर हैं.

वनडे बैटिंग रैंकिंग में टॉप-5

1. बाबर आजम (पाकिस्‍तान, 824 अंक)

2. शुभमन गिल (भारत, 810 अंक)

3. विराट कोहली (भारत, 775 अंक)

4. रोहित शर्मा (भारत, 754 अंक)

5. डेविड वॉर्नर (ऑस्‍ट्रेलिया, 745 अंक)

वनडे बॉलर्स रैंकिंग में टॉप-5

1. केशव महाराज (दक्षिण अफ्रीका, 715अंक)

2. जोश हेजलवुड (ऑस्‍ट्रेलिया, 703 अंक)

3. मोहम्‍मद सिराज (भारत, 685 अंक)

4. एडम जंपा (ऑस्‍ट्रेलिया, 675 अंक)

5. जसप्रीत बुमराह (भारत, 671 अंक)

Share:

राम मंदिर में लगेंगे सोने से जड़े 14 दरवाजे, दिल्ली के स्वर्णकार दे रहे शानदार आकार

Wed Dec 20 , 2023
अयोध्या: भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर को तैयार किया जा रहा है. जैसे-जैसे प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राम भक्तों की संख्या भी बढ़ रही है. लिहाजा राम मंदिर ट्रस्ट राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी तैयारी लगभग पूरा कर चुका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved