नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज (Series of three T20 matches) का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में दोनों टीमें आमने-सामने हैं। इस मुकाबले में शुभमन गिल ने कमाल कर दिया. कीवी टीम (kiwi team) के खिलाफ गिल ने धमाकेदार शतक जड़कर उन सभी लोगों की बोलती बंद कर दी जो खेल के सबसे छोटे प्रारूप में उनपर सवाल उठा रहे थे. भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया ने 20 ओवर में चार विकेट पर 234 रन बनाए. शुभमन गिल ने 63 गेंद पर नाबाद 126 रन बनाए.
जनवरी में गिल ने टी20 डेब्यू किया है. महज एक महीने बाद ही उन्होंने इस फॉर्मेट में शतक ठोक दिया है. ओपनिंग करने आए गिल के जोड़ीदार ईशान किशन सस्ते में आउट हो गए. शुभमन ने इसके बाद एक छोर पर रन बनाने की जिम्मेदारी उठाई. टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर्स की सूची बेहद छोटी है. इस फेहरिस्त में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली जैसे दिग्गज शामिल हैं. दीपक हुड्डा जैसे युवा बैटर भी यह कीर्तिमान अपने नाम कर चुके हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved