नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) को बीसीसीआई (BCCI) ने एक खास अवॉर्ड देने का फैसला किया है. बीसीसीआई हर साल अवॉर्ड देता है (BCCI gives awards every year) जिसमें साल भर अच्छा करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है. गिल के बीते साल के प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें साल का सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर चुना है. बीसीसीआई मंगलवार को हैदराबाद में ये अवॉर्ड्स देगा.
भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री को भी बीसीसीआई खास अवॉर्ड देगा. बीसीसीआई ने शास्त्री को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देने का फैसला किया है. शास्त्री 2017 से 2021 तक टीम इंडिया के कोच रहे. गिल ने साल 2023 में छह टेस्ट मैच खेले जिनमें 28.66 की औसत से 258 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक निकला. गिल ने साल 2023 में वनडे में जमकर बल्ला चलाया. इस फॉर्मेट में गिल ने 29 मैच खेले और 63.36 की औसत से 1584 रन बनाए. इस साल उनके बल्ले से पांच शतक और नौ अर्धशतक निकले. टी20 में गिल ने इस साल 13 मैच खेले और 26 की औसत से 126 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जमाया.
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पूर्व कोच और कप्तान रवि शास्त्री को लाइफ टाइम अचीवमेंट देने का फैसला किया है. शास्त्री के कोच रहते हुए टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था. टीम ने लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में मात दी. इसके अलावा टीम ने विदेशी जमीन पर शानदार खेल दिखाया. टीम 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक में पहुंची. इससे पहले शास्त्री 2014 में टीम के डायरेक्टर बने थे. भारत के लिए शास्त्री ने 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेले थे. उन्होंने 1981 से 1992 तक भारत के लिए क्रिकेट खेली.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved