img-fluid

शुभेंदु अधिकारी की ममता को चुनौती, बोले- पश्चिम बंगाल में लागू होगा CAA, दम है तो रोक लें

November 27, 2022

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Legislative Assembly) में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Opposition Leader Shubhendu Adhikari) ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamta Banerjee) को राज्य में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) (Citizenship Act (CAA)) को लागू करने से रोकने की चुनौती दी। उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में एक बैठक के दौरान अधिकारी ने कहा, ”सीएए अधिनियम यह नहीं कहता कि कानूनी दस्तावेजों वाले किसी निवासी की नागरिकता छीन ली जाएगी।” आपको बता दें कि ठाकुरनगर मतुआ बहुल क्षेत्र है और इस समुदाय की जड़ें बांग्लादेश में हैं।


नंदीग्राम से विधायक शुभेंदु ने मुख्यमंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा, ”हमने कई बार सीएए के बारे में बात की है। राज्य में सीएए लागू किया जाएगा। अगर आप में हिम्मत है, तो इसे लागू होने से रोकें।”

शुभेंदु अधिकारी ने उत्तर 24-परगना जिले के ठाकुरनगर में मतुआ समुदाय को संबोधित करते हुए ने कहा कि कानून में किसी को नागरिकता से वंचित करने का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि कि सीएए के प्रभावी होने में कुछ ही समय है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल में डबल इंजन की सरकार शुरू की जाएगी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री और अखिल भारतीय मटुआ महासंघ के संघधिपति शांतनु ठाकुर की उपस्थिति में सीएए के कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया।

भाजपा नेता ने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से जम्मू-कश्मीर में सकारात्मक बदलाव आया है और विकास की शुरुआत हुई है। उसी तरह सीएए मतुआ समुदाय को भारतीय नागरिकता की गरिमा प्रदान करेगा। विपक्षी दल के नेता ने चुनौती दी कि “मैं लोकतांत्रिक तरीके से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पूर्व मुख्यमंत्री बनाऊंगा।”

Share:

Twitter को महाघाटा, एलन मस्क के मालिक बनने के बाद डूबे 75 करोड़ डॉलर

Sun Nov 27 , 2022
वाशिंगटन। अरबपति एलन मस्क (Billionaire Elon Musk) के ट्विटर (Twitter) के मुख्य कार्यकारी बनने के बाद कंपनी के प्रमुख विज्ञापनदाताओं में से आधे ने विज्ञापन देना बंद कर दिया। इससे ट्विटर को 75 करोड़ डॉलर का नुकसान (loss of 75 million dollars) हुआ है। अमेरिकी वॉचडॉग कंपनी (American watchdog company) मीडिया मैटर्स (Media Matters) ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved