कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का प्रचार अपने चरम पर है और सत्तापक्ष से लकर विपक्ष तक, हर कोई एक दूसरे पर हमले करने से नहीं चूक रहा है। कुछ महीने पहले ही टीएमसी छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले शुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ बड़ा हमला किया है। नंदीग्राम से ममता के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार सुवेंदु ने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल की बेटी नहीं बल्कि घुसपैठियों की मौसी हैं और रोहिंग्याओं की चाची हैं।
ममता को करूंगा पराजित : चुनावी रैली के दौरान तृणमूल कांग्रेस के नारे ‘बंगाल अपनी बेटी चाहती’ का जिक्र करते हुए कहा, ‘कोई भी आपको (ममता बनर्जी) अपनी बेटी नहीं मानता. आप घुसपैठियों की खाला (मौसी) हैं। TMC प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की चेयरमैन ममता बनर्जी हैं और उनके भ्रष्ट भतीजे कंपनी के एमडी हैं। नंदी ग्राम मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है। मैं नंदीग्राम में ममता को पराजित करूंगा और उन्हें वापस कोलकाता भेजूंगा।’
जीत को लेकर हूं आश्वस्त : इससे पहले शुवेंदू अधिकारी ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट पर ”बाहरी” करार देते हुए दावा किया कि वह बनर्जी को करारी शिकस्त देने को लेकर ”200 फीसदी” आश्वस्त हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी कोलकाता की भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ने से बच रही हैं। अधिकारी ने कहा, ‘ मैंने नंदीग्राम में लक्ष्मण सेठ को हराया था। इस बार मैं माननीय (बनर्जी) को हराउंगा। वह नंदीग्राम के लिए बाहरी हैं जबकि मैं क्षेत्र का भूमिपुत्र हूं।’
ममता बनाम सुवेंदु : भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 57 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी जिसमें शुवेंदु अधिकारी नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही अपनी उम्मीदवारी घोषित कर दी है। अधिकारी 2016 में इस सीट से विजयी हुए थे और हाल में भगवा पार्टी में शामिल होने से पहले उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved