मुंबई। टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhaabeejee Ghar Par Hain) की एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) के एक्स हसबैंड पीयूष पूरे (Piyush Poore) का शनिवार को निधन हो गया। पीयूष बीते काफी वक्त से लिवर सिरोसिस से परेशान थे और इस बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद आखिर उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। शुभांगी ने इस दुख की घड़ी में अपने फैंस और शुभचिंतकों के सपोर्ट का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “आपका इस मुश्किल घड़ी में मेरे लिए इतना सोचना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं आपसे विनती करूंगी कि मुझे इस बारे में बात करने के लिए थोड़ा वक्त दें।”
बात शुभांगी के एक्स हसबैंड पीयूष की करें तो वह एक मार्केटिंग प्रोफेशनल थे। दोनों की एक बेटी है जिसका नाम आशी है। शुभांगी ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में अपने तलाक के बारे में बात की थी। उन्होंने बातचीच में कहा, “यह बहुत दुखद था। मैंने इस रिश्ते को अपना सब कुछ दिया था। वक्त के साथ मेरे और पीयूष के बीच काफी फासले आ गए थे, जिन्हें मिटा पाना मुमकिन नहीं था। हालांकि अब मैं उस शादी को खत्म कर चुकी हूं, और बहुत सुकून महसूस कर रही हूं जैसे कोई बहुत बड़ा बोझ हट गया हो।”
क्यों किया था अलग होने का फैसला?
शुभांगी अत्रे ने कहा, “करीब एक साल से ज्यादा वक्त हो गया और हम साथ नहीं रह रहे हैं। पीयूष और मैंने इस शादी को बचाने की हर संभव कोशिश की है। एक दूसरे को इज्जत देना, साथ निभाना, भरोसा और दोस्ती किसी भी रिश्ते की बुनियाद होते हैं। हालांकि हमने ऐसा महसूस किया कि हम आपसी दूरियों को मिटा नहीं पा रहे हैं और इस तरह हमने एक दूसरे को स्पेस देकर अपने-अपने करियर और जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved