मुंबई: धनुष (Dhanush) के साथ काम कर चुकीं श्रुति हासन (Shruti Haasan) और ऐश्वर्या राजेश (Aishwarya Rajesh) जैसी कई तमिल एक्ट्रेस ने नयनतारा (Nayanthara) के ओपन लेटर (Open Latter) पर रिएक्ट किया है. शनिवार को नयनतारा ने धनुष को खरी-खोटी सुनाकर तमिल फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी. उन्होंने कहा कि धनुष ने उनकी अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ में साल 2015 की फिल्म ‘नानम राउडी धान’ के बीटीएस वीडियोज इस्तेमाल करने के लिए उन पर 10 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है. नयनतारा के बायन से पता चलता है कि धनुष से परमिशन लेने के लिए उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
नयनतारा ने धनुष पर कटाक्ष भी किया और उन्हें पाखंडी कहा. नयनतारा का लिखा हुआ बयान रूपी ओपन लेटर वायरल हो गया है और धनुष के साथ काम कर चुकीं कई एक्ट्रेसेज ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. धनुष के साथ 3 (मूनु) में काम कर चुकीं श्रुति हासन ने नयनतारा की पोस्ट को ‘लाइक’ करके हिंट दिया कि वह नयनतारा के सपोर्ट में हैं.
इतना ही नहीं, धनुष के कई को-एक्ट्रेसज जैसे ऐश्वर्या राजेश (वडा चेन्नई), ऐश्वर्या लक्ष्मी (जगमे थंठीराम), नाज़रिया फहद (नैयंडी), अनुपमा परमेश्वरन (कोडी), पार्वती थिरुवोथु (मरियन), मंजिमा मोहन (निलावुकु एनमेल एन्नाडी कोबम), और गौरी जी किशन (कर्णन) ने भी नयनतारा की पोस्ट को ‘लाइक’ करके उन्हें अपना समर्थन दिखाया है. पार्वती ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर किया और नयनतारा को हैट्स ऑफ कहा.
नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. हाल में इसका ट्रेलर लॉन्च किया गया था. डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा के जीवन के उतार-चढ़ाव दिखाए जाएंगे. डॉक्यूमेंट्री में विग्नेश शिवन के साथ उनकी प्रेम कहानी पर भी देखने को मिलेगी, जो ‘नानुम राउडी धान’ के सेट पर शुरू हुई थी.
नयनतारा ने अपने ओपन लेटर में धनुष पर डॉक्यूमेंट्री में फिल्म के फुटेज का उपयोग करने के लिए उनके एनओसी अनुरोध का जवाब नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब टीम ने फिल्म के फुटेज के उपयोग को छोड़ने और एक बिहाइंड-द-सीन वीडियो का उपयोग करने का फैसला किया, जो ऑनलाइन उपलब्ध है, तो धनुष ने उनकी अनुमति के बिना फुटेज का उपयोग करने के लिए उन पर मुकदमा दायर किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved