• img-fluid

    अमरनाथ यात्रा के लिए श्राइन बोर्ड ने जारी की हेल्थ एडवायजरी

  • June 22, 2023

    नई दिल्ली: हिंदू धर्म में अमरनाथ यात्रा (Pilgrimage to Amarnaath) का काफी महत्व हैं. कहा जाता है कि जो कोई यहां बर्फ के शिवलिंग के रूप में विराजमान भगवान शिव (Lord Shiva) के दर्शन कर लेता है, उसे मोक्ष की प्राप्ति (attainment of salvation) होती है. इस साल अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शरू हो रही है. ऐसे में अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Amarnath Shrine Board) ने हेल्थ एडवाइजरी जारी (health advisory issued) की है ताकी श्रद्धालु पहले से ही पूरी तरह तैयार रहे और यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना हो.

    ज्यादा ऊंचाई वाली जगह पर स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए क्या-क्या करना जरूरी है, एडवायजरी में इससे जुड़ी सारी जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है कि श्रद्धालुओं को यात्रा पर आने से पहले शारीरिक तौर पर फिट रहना जरूरी है. इसके लिए तुरंत तैयारी करना शुरू कर दें. य़ानी यात्रा से एक महीने पहले से मॉर्निंग और इवनिंग वॉक शुरू करें. इस दौरान हर रोज 4-5 किलोमीटर पैदल चलें.


    इसके अलावा शरीर में ऑक्सीजन की सही मात्रा के लिए एक्सरसाइज काफी जरूरी हैं. यात्रा से पहले गहरी सांस वाली एक्सरसाइज और प्रणायाम करें. अगर आपको पहले से कोई स्वास्थ्य की समस्या है तो यात्रा पर जाने से पहले डॉक्टर से चेकअप कराना जरूरी है. यात्रा के दौरान चढ़ाई करते वक्त धीरे-धीरे चलें और खड़ी ढलानों पर आराम करते हुए आगे बढे़ं. बाबा बर्फानी के नाम से भी मशहूर अमरनाथ धाम की यात्रा का श्रद्धालू हर साल बेसब्री से इंतजार करते हैं.

    इस साल एक जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा का समापन 31 अगस्त को होगा. मान्यता है कि भगवान शिव ने बाबा बर्फानी की इस गुफा में ही माता पार्वती को उनके अमृत्व का रहस्य बताया था. अमरनाथ यात्रा को सबसे मुश्किल यात्राओं में से एक माना जाता है. जम्मू-कश्मीर में 14 किलोमीटर तक की इस यात्रा के दौरान, ऊंचाई, खड़ी ऊंचाई और पतले रास्तों से होकर जाना होता है. यहीं वजह है कि इस यात्रा से पहले श्रद्धालुओं के लिए हेल्थ एडवायजरी जारी की गई है.

    Share:

    मूर्तियां बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया मेरठ में

    Thu Jun 22 , 2023
    मेरठ । यूपी में मेरठ जिले की उमर गार्डन कॉलोनी में (In Umar Garden Colony of Meerut district in UP) स्थित मूर्तियां बनाने की फैक्ट्री में (In Idol making Factory) लगी भीषण आग में (In Massive Fire) लाखों का सामान (Goods worth Lakhs) जलकर खाक हो गया (Gutted) । फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved