रीवा। नोएडा फेस-2 इलाके की ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसाइटी (Omaxe Housing Society) में महिला से अभद्रता मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपित श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को एसटीएफ (STF) ने मंगलवार को मेरठ से गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर इसी तरह का मामला मप्र के रीवा में देखने को मिला जहां भारतीय सेना से रिटायर फौजी दिनेश मिश्रा के साथ भी मारपीट की गई थी।
खबरें की माने तो भारतीय सेना से रिटायर फौजी दिनेश मिश्रा मेंस पार्लर चलाते हैं। दुकान में दो कर्मचारी भी काम करते हैं. सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष ऋतुराज चतुर्वेदी अपने साथियों के साथ दुकान में पहुंचा और दिनेश मिश्रा के साथ मारपीट करने लगा। ऋतुराज, अनुराग मिश्रा और अमन चर्तुवेदी ने दिनेश को जमकर पीटा। साथ ही दुकान में भी तोड़फोड़ की। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। शिकायत के बाद पुलिस ने ऋतुराज, अनुराग मिश्रा और अमन चर्तुवेदी के खिलाफ 294, 323, 427, 452, 506, 34 का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। इस पूरे मामले पुलिस जांच कर रही है।
यह मामला रविवार देर रात उस समय एक बार फिर गरमा गया था, जब श्रीकांत त्यागी के समर्थन में लाठी-डंडे लिए कम से कम 20 लोगों ने सोसाइटी के अंदर घुसकर पथराव किया था। इस दौरान सोसाइटी में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे और छह लोगों को दबोचकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved