नई दिल्ली । जब से श्रीराम जन्मभूमि (Shri Ram Janmabhumi) अयोध्या (Ayodhya) में उनके भव्य मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण शुरू हुआ है, तब से लोगों में भगवान राम (Lord Ram) के प्रति आस्था पहले से भी अधिक बढ़ गई है. देश भर में श्रीराम की भक्ति (Ram Bhakti) की बयार चल रही है और भक्त (Ram Bhakt) अपने-अपने तरीकों से उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं. हाल ही में कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु (Bengaluru) में श्रीराम की एक काफी भव्य संरचना (Lord Ram Structure) बनाई गई है.
2 लाख के सिक्कों का हुआ इस्तेमाल
श्रीराम की यह पूरी संरचना (Lord Ram Structure) 1 रुपये और 5 रुपये के सिक्कों से बनाई गई है. इसे बनाने में कुल 60 हजार सिक्कों (Coins) का इस्तेमाल किया गया है. कलाकारों की मानें तो ये सिक्के लगभग 2 लाख रुपये की कीमत के हैं. दर्शकों को यह बहुत पसंद आ रही है और लोग इसे अपने कैमरा में कैद कर रहे हैं.
मंदिर निर्माण के लिए देशभर से पहंच रहा है चंदा
जब से अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण शुरू हुआ है, तब से ही देश के विभिन्न हिस्सों में चंदा इकट्ठा किया जा रहा है. चंदे को राम मंदिर के भव्य निर्माण में योगदान के तौर पर माना जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, राम मंदिर निर्माण का काम श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved