• img-fluid

    श्री राममंदिर : समर्पण अभियान के तहत राममंदिर निर्माण के लिये मिली पांच हजार करोड़ की राशि

  • December 14, 2021

    अयोध्या। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से चलाए गये निधि समर्पण अभियान के तहत श्री राममंदिर ट्रस्‍ट को उम्‍मीद से ज्‍यादा धन राशि भक्‍तों से एकत्र हो चुकी है। यही वजह है कि श्रीरामजन्मभूमि परिसर में भव्य राममंदिर निर्माण का काम जोरों पर चल रहा है। अप्रैल 2020 में जैसे ही श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का खाता खुला, मंदिर निर्माण के लिए भक्तों ने समर्पण निधि देनी शुरू कर दी। रामलला के प्रति गहरी आस्था का ही परिणाम है कि डेढ़ साल के भीतर पांच हजार करोड़ से अधिक की समर्पण निधि मिल चुकी है। प्रख्यात कथावाचक मोरारी बापू ने सर्वाधिक 11 करोड़ दिए हैं तो महावीर ट्रस्ट पटना भी अब तक चार करोड़ दे चुका है।




    वहीं खाता खुलने के बाद ट्रस्ट ने विज्ञापन व सोशल मीडिया के जरिए भक्तों से दान की अपील की थी। ट्रस्ट ने इस वर्ष 15 जनवरी से 27 फरवरी तक निधि समर्पण अभियान भी चलाया था। इस वर्ष मार्च में हुए ऑडिट की रिपोर्ट में 3500 करोड़ के दान की बात सामने आई थी, लेकिन ट्रस्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राममंदिर के लिए अब तक पांच हजार करोड़ से अधिक का दान मिल चुका है। भक्तों में राममंदिर के प्रति आस्था का आलम यह है कि कोरोना काल में जब पूरा देश लगभग थम सा गया था तो वर्ष 2020 के अप्रैल व मई में 4.60 करोड़ का दान ट्रस्ट को मिला था। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि निर्माण के लिए दान का सिलसिला जारी है।

    Share:

    दुनिया पर राज करने के मंसूबे पाल रहा चीन, मदद के बदले में कई देशों में बना रहा सैन्य ठिकाने

    Tue Dec 14 , 2021
    वाशिंगटन। शी जिनपिंग के सत्ता में आने के बाद से चीन की सैन्य गतिविधियां तेजी से बढ़ती जा रही हैं। अब सिर्फ वह अपने पड़ोसी देशों ही नहीं दुनिया पर भी राज करने के मंसूबे पाल रहा है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन दुनिया भर में अपने सैन्य ठिकाने बनाने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved