• img-fluid

    जल्द होगी श्री हंस फाम्र्स की जांच : नायब तहसीलदार

  • February 21, 2023

    • जांच के बाद बिल्डर पर कार्रवाई संभव, नियमों को ताक पर रखकर की अवैध प्लॉटिंग!

    जबलपुर। पिछले अंको में अग्निबाण द्वारा समाचार प्रकाशिकत कर पाठकों को बताया गया था कि चरगवां रोड़ स्थित गंगई क्षेत्र में श्री हंस फाम्र्स के नाम से कैसे एक बिल्डर द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाकर प्लाटों को बेचा जा रहा है। यहीं नहीं उक्त बिल्डर द्वारा हाईटेंशन लाईन के नीचे प्लाटो को काटकर जनता की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसी क्रम में एक और नई जानकारी श्री हंस फाम्र्स की प्राप्त हुई है, जिसमें पता चला है कि जहां पर बिल्डर द्वारा मुख्य सड़क के दोनों तरफ बिना किसी स्वीकृति के बड़े-बड़े प्लाटस् काट दिए गए हैं। और बिना किसी डर के धड्ल्ले से इन प्लाटों को बेचा जा रहा है।



    ग्राहकों से कर रहे छलावा
    श्री हंस फाम्र्स के बिल्डर द्वारा इस कदर की मनमानी की जा रही है कि यहां पर मुख्य सड़क के दोनों तरफ ही हाईटेंशन लाईन के नीचे प्लाट काट दिए गए है। जिससे आने वाले समय में यहां की भूमि को खरीदने वाले लोगों को कितना बड़ा जान का जोखिम उठाना पड़ सकता है। लेकिन इसके बाद बिनी किसी डर के उक्त बिल्डर द्वारा धड़ल्ले से कच्ची प्लाटिंग की जा रही है। और ग्राहकों के साथ छलावा किया जा रहा है।

    पटवारी करेंगे निरीक्षण
    इस मामले में जब गंगई क्षेत्र के नायब तहसीलदार गौरव पाण्डे से बात की गई तो उन्होंने कहां कि जल्द ही क्षेत्र के पटवारी को भेजकर को उक्त क्षेत्र में भेजकर मामले की जांच की जाएगी। अगर मामला अगर सत्य पाया गया तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।

    Share:

    Lawrence Vishnoi gang की तलाश में नागदा में दो जगह NIA की दबिश, 4 से पूछताछ

    Tue Feb 21 , 2023
    आज तड़के सुबह दिल्ली से आई टीम ने नागदा के दुर्गापुरा और रत्नाखेड़ी में मारा छापा-सिद्धू मूसावाला की हत्या के मामले में भी तलाश है उज्जैन/नागदा। नागदा के दुर्गापुरा और समीप के ग्राम रत्नाखेड़ी में आज तड़के 4 बजे एनआईए की टीम ने छापा मारा। दोनों स्थानों पर रहने वाले दो युवकों से एनआईए की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved