जबलपुर। पिछले अंको में अग्निबाण द्वारा समाचार प्रकाशिकत कर पाठकों को बताया गया था कि चरगवां रोड़ स्थित गंगई क्षेत्र में श्री हंस फाम्र्स के नाम से कैसे एक बिल्डर द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाकर प्लाटों को बेचा जा रहा है। यहीं नहीं उक्त बिल्डर द्वारा हाईटेंशन लाईन के नीचे प्लाटो को काटकर जनता की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसी क्रम में एक और नई जानकारी श्री हंस फाम्र्स की प्राप्त हुई है, जिसमें पता चला है कि जहां पर बिल्डर द्वारा मुख्य सड़क के दोनों तरफ बिना किसी स्वीकृति के बड़े-बड़े प्लाटस् काट दिए गए हैं। और बिना किसी डर के धड्ल्ले से इन प्लाटों को बेचा जा रहा है।
पटवारी करेंगे निरीक्षण
इस मामले में जब गंगई क्षेत्र के नायब तहसीलदार गौरव पाण्डे से बात की गई तो उन्होंने कहां कि जल्द ही क्षेत्र के पटवारी को भेजकर को उक्त क्षेत्र में भेजकर मामले की जांच की जाएगी। अगर मामला अगर सत्य पाया गया तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved