देश मनोरंजन

क्या श्रेयस तलपड़े को आया हार्ट अटैक वैक्‍सीन का कारण? एक्टर ने कहा- ‘टिका लगाने के बाद ही मेरे…’

नई दिल्‍ली । कई रिपोर्ट में दावा किया गया कि दुनिया भर में कोविड-19 (COVID-19)के कारण सबसे ज्यादा साइलेंट हार्ट अटैक (silent heart attack)हो रहे हैं। लोग अब ज्यादा चिंतित हैं क्योंकि एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) ने कहा है कि कोविशील्ड वैक्सीन (covishield vaccine)से खून के थक्के जम सकते हैं। ऐसे में बीते साल यानी दिसंबर 2023 में, बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को मुंबई में एक शूटिंग खत्म करने के बाद दिल का दौरा पड़ा था। इस खबर ने हर किसी को हिला कर रख दिया था। वहीं, अब खुद श्रेयस ने दिल का दौरा पड़ने के वक्त का अपना अनुभव शेयर करते हुए खुलकर बात की। साथ ही श्रेयस से पूछा गया कि क्या उनके हार्ट अटैक को COVID-19 वैक्सीन से जोड़ा जा सकता है। आइए जानते हैं इस पर एक्टर ने क्या जवाब दिया।

श्रेयस तलपड़े कोविड वैक्सीन पर


47 साल के श्रेयस तलपड़े ने हाल ही में मीडिया पोर्टल Lehren के साथ इंटरव्यू के दौरान, हार्ट अटैक को लेकर बात की। ‘गोलमाल 3’ ने कहा, ‘मैंने खुद को बहुत डरा दिया। यह दुर्भाग्यपूर्ण, अप्रत्याशित था। मुझे विश्वास था कि मैं अपने डाइट, एक्सरसाइज और स्वास्थ्य का ख्याल रख रहा हूं। जाहिर तौर पर, वैक्सीन के बारे में भी थ्योरीज हैं… हम इसके बारे में सुनते रहे हैं। लोग बाहर काम कर रहे हैं या खेल रहे हैं और उनके साथ अचानक कुछ हो जाता है,एक व्यक्ति जो अपना ख्याल रख रहा है इसके बाद भी कुछ हो जाता है।’

‘मैं ड्रिंक नहीं करता, सिगरेट नहीं पीता…’

श्रेयस तलपड़े हार्ट अटैक की घटना की वजह के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं सिगरेट नहीं पीता। मैं रेगुलर ड्रिंक नहीं करता। महीने में कभी एक या दो बार पी लिया तो वो भी लिमिट में। तंबाकू नहीं खाता। हां, कोलेस्ट्रोल थोड़ा बढ़ा रहता है। पर मुझे बताया गया कि अब वो भी नॉर्मल है। और उसके लिए मैं दवा भी ले रहा था, जिससे वो नीचे आ रहा था। डायबिटीज नहीं है, न ब्लड प्रेशर है तो फिर अब और दूसरी क्या वजह हो सकती है? हम पूरी तरह से सावधान रहे।’

क्या वैक्सीन की वजह से आया हार्ट अटैक?

वैक्सीन है हार्ट अटैक की वजह, इस सवाल के जवाब पर श्रेयस तलपड़े ने कहा, ‘मैं इस थ्योरी को नकारना नहीं चाहूंगा। कोविड वैक्सीन के बाद ही मुझे थोड़ी थकान महसूस होने लगा था। इसमें कुछ तो सच होगा। हम पूरी तरह से इस थ्योरी को नकार नहीं कर सकते। हो सकता है ये कोविड की वजह से हुआ हो, या फिर वैक्सीन की वजह से, मुझे नहीं पता। पर कुछ तो है, जो इससे जुड़ा है। क्योंकि कोरोना के बाद ही मुझे वो सब एहसास होना शुरू हुआ।’ श्रेयस ने बताया कि पहले उन्हें हार्ट अटैक आया, फिर कार्डियक अरेस्ट भी हुआ।

खेलते-खेलते गिर रहे हैं लोग

इसे बाद श्रेयस ने कहा, ‘सच कहूं तो हमे पता नहीं कि हमने अपने शरीर में क्या डाल लिया है। जो सब कह रहे थे वही हमने किया। बड़ी-बड़ी कंपनियों पर भरोसा किया। क्योंकि हमने पहले ऐसी घटनाओं के बारे में कभी नहीं सुना था। कोरोना के बाद ही लगातार ऐसी खबरें और वीडियो सामने आने लगीं कि लोग खेलते-खेलते गिर रहे थे और इसका कोई सही कारण भी नहीं था। तो ये काफी डरावना है।’ बता दें कि श्रेयस ने ये भी क्लियर किया कि अभी तक इस बारे में कोई सबूत नहीं है तो इस पर कोई बयान देना बेकार है। पर मैं ये जरूर पता लगाना चाहूंगा कि इस वैक्सीन ने हमारे शरीर के साथ क्या किया है।

Share:

Next Post

15 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आए बाहुबली अनंत सिंह, बड़ी संख्या में जुटे समर्थक

Sun May 5 , 2024
पटना. राजधानी पटना (Patna) से बड़ी खबर सामने आई है. मोकामा (Mokama) के पूर्व विधायक (Former legislator) अनंत सिंह (anant singh) जेल से बाहर आ गए हैं. रविवार तड़के 4:45 बजे वह जेल से बाहर आए. उन्हें 15 दिन की पैरोल (parole) मिली है. जानकारी के मुताबिक अनन्त सिंह के पैरोल पर रिहाई का आधार […]