नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में टीम के कप्तान होंगे। श्रेयस अय्यर को केकेआर ने मेगा ऑक्शन में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। श्रेयस अय्यर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम की अगुवाई कर चुके हैं और अपनी कप्तानी में टीम को उप-विजेता बना चुके हैं। पिछले सीजन में केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन थे, उन्हें फ्रेंचाइजी टीम ने रिटेन नहीं किया था।
केकेआर के हेड कोच मैक्कलम ने कहा, ‘भारत के फ्यूचर लीडर्स में से एक श्रेयस अय्यर को लेकर हम काफी खुश हैं। श्रेयस अय्यर की कप्तानी स्किल्स हम देख चुके हैं और मैंने इसका लुत्फ उठाया है।’ श्रेयस अय्यर ने कप्तान बनने पर कहा, ‘यह मौका पाकर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आईपीएल में दुनिया भर से अलग-अलग दिग्गज खिलाड़ी खेलने आते हैं, मैं इस टीम की कप्तानी करने को लेकर रोमांचित हूं।’
इयोन मोर्गन इस बार मेगा ऑक्शन में थे, लेकिन अनसोल्ड रहे। श्रेयस अय्यर से पहले पांच खिलाड़ी केकेआर की कप्तानी कर चुके हैं। सौरव गांगुली केकेआर के सबसे पहले कप्तान थे, इसके बाद गौतम गंभीर, ब्रेंडन मैक्कलम, दिनेश कार्तिक और मोर्गन ने टीम की कमान संभाली है।
🚨 Ladies and gentlemen, boys and girls, say hello 👋 to the NEW SKIPPER of the #GalaxyOfKnights
অধিনায়ক #ShreyasIyer @ShreyasIyer15 #IPL2022 #KKR #AmiKKR #Cricket pic.twitter.com/veMfzRoPp2
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) February 16, 2022
केकेआर फुल स्क्वॉडः श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, अजिंक्य रहाणे, एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स, मोहम्मद नबी, चमिका करुणारत्ने, टिम साउदी, उमेश यादव, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, रसिख सलाम, शेल्डन जैक्सन, बाबा इंद्रजीत, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, रमेश कुमार।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved