• img-fluid

    DC से ड्रॉप होकर भी मिला Shreyas Iyer को तगड़ा फायदा! अब इस टीम के नए कप्तान बनने को तैयार

  • December 19, 2021

    नई दिल्ली: दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस वक्त आईपीएल 2022 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन पर हैं. ऑक्शन बेहद खास होने वाला है क्योंकि इसमें 2 नई टीमों के साथ कुल 10 टीम खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगी. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अगले सीजन इस टीम का साथ छोड़ अपना नाम ऑक्शन में डालने वाले हैं, लेकिन उससे पहले एक टीम उनसे संपर्क भी कर लिया है. खास बात ये है कि अय्यर इस टीम के कप्तान बनने के लिए तैयार हैं.

    अब इस टीम के कप्तान बनेंगे अय्यर
    दरअसल श्रेयस अय्यर ने जैसे ही दिल्ली का साथ छोड़ने का फैसला किया उनसे दूसरी टीमों ने संपर्क करना भी शुरू कर दिया. द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर से अहमदाबाद की टीम ने संपर्क किया है. बता दें कि अय्यर को आईपीएल में कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव है और वो दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक ले जाने वाले इकलौते कप्तान हैं. ऐसे में ये टीम अय्यर को आने वाले समय में अपना कप्तान भी बना सकती है.


    पांड्या भाईयों का मिलेगा साथ
    बता दें कि हार्दिक और क्रुणाल पांड्या को लेकर लगातार ये कयास लगाए जा रहे थे कि ये दोनों खिलाड़ी अब कौनसी टीम से खेलेंगे. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि हार्दिक और क्रुणाल कौनसी टीम से खेलने जा रहे हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट DNA में क्रिकबज के हवाले से छपी एक खबर में ये बात सामने आई है पांड्या भाई अब अहमदाबाद की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे. अहमदाबाद की टीम का मानना है कि हार्दिक पंड्या मैच विनर खिलाड़ी के साथ बेहतर फिनिशर ऑलराउंडर हैं जिसकी तलाश उन्हें है.

    दिल्ली को दिलाई सफलता
    श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को काफी सफलता मिली है. दिल्ली की टीम 2020 के अलावा कभी आईपीएल फाइनल तक नहीं पहुंची. इस टीम को फाइनल तक ले जाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर ही थे. हालांकि 2021 की शुरुआत में अय्यर को चोट लग गई और उन्हें दिल्ली की कप्तानी से हटा दिया गया. अय्यर की कप्तानी के अलावा कभी भी किसी सीजन में आजतक दिल्ली फाइनल तक नहीं पहुंची थी.

    पंत को बनाया नया कप्तान
    दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन 2021 के लिए ऋषभ पंत को अपना कप्तान नियुक्त कर दिया था. दरअसल ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आईपीएल के शुरू होने से पहले ही चोटिल होकर बाहर हो गए थे. अय्यर जब 2021 के दूसरे हाफ में खेलने आए तो उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया, ऐसे में उन्होंने दिल्ली का साथ छोड़ने का फैसला ले लिया.

    Share:

    UP: नड्डा का अखिलेश पर वर , 15 आतंकियों का केस बंद करवाया 4 को हुई फांसी,बाकी को उम्रकैद

    Sun Dec 19 , 2021
    लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Sarkar) को जनता के विश्वास पर खरा उतरने का दावा करते हुए भारतीय जनता पार्टी (B J P) अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने कहा कि पिछले करीब साढ़े चार सालों में यूपी बीमारू राज्य (UP BIMARU STATE) की छवि से बाहर आकर विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। जन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved