नई दिल्ली(New Delhi) । कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)के कप्तान श्रेयस अय्यर(captain shreyas iyer) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League)यानी आईपीएल में एक बड़ी उपलब्धि (great achievement)अपने नाम कर ली है। श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली और गौतम गंभीर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़़ दिया है, जबकि रोहित शर्मा और शिखर धवन की बराबरी कर ली है। श्रेयस ने आईपीएल में 3000 रन पूरे कर लिए हैं। भारतीय खिलाड़ी के तौर पर सबसे कम पारियों में 3000 रन बनाने के मामले में वे विराट और गंभीर से आगे निकल गए हैं। हालांकि, कई अन्य खिलाड़ियों से अभी भी काफी पीछे रह गए हैं। केएल राहुल इस मामले में सबसे आगे हैं।
आईपीएल में बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे कम पारियों में 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम दर्ज है। उन्होंने महज 80 पारियों में ये उपलब्धि अपने नाम की हुई है, जबकि शुभमन गिल ने 94 पारियों में 3000 रन आईपीएल में पूरे किए थे। वहीं, सुरेश रैना और ऋषभ पंत को 3000 रनों तक पहुंचने के लिए 103-103 पारियां लगी थीं। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 109 पारियों में 3000 आईपीएल रन बनाए हैं। इतनी ही पारियों में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भी 3000 आईपीएल रन बनाए थे। वहीं, गंभीर और विराट को 110-110 पारियां लगीं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने सोमवार 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 47वें लीग मैच में 23 गेंदों में 33 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया। इसी पारी के दौरान जब श्रेयस अय्यर ने छठा रन बनाया, वैसे ही उनके आईपीएल में 3000 रन पूरे हो गए। वे आईपीएल में 3000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं। 2015 में उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया था। उस समय वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते थे। अब केकेआर का हिस्सा हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved