• img-fluid

    श्रेयस अय्यर ने IPL में तोड़ा रिकॉर्ड, कप्तानी के मामले में एमएस धोनी और रोहित शर्मा से आगे निकले

  • May 22, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। कोलकाता नाइट राइडर्स(Kolkata Knight Riders) के कप्तान श्रेयस अय्यर(captain shreyas iyer) ने एक इतिहास रच (create history)दिया है। मंगलवार 21 मई को आईपीएल 2024(ipl 2024) का पहला क्वॉलिफायर मैच(qualifier match) खेला गया था, जो कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में केकेआर ने एसआरएच को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ कोलकाता की टीम आईपीएल 2024 के फाइनल में प्रवेश करने में सफल हो गी। उधर, भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक बड़ा रिकॉर्ड इस लीग के इतिहास में बना दिया। वे पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने दो टीमों को बतौर कप्तान फाइनल में पहुंचाया है।

    श्रेयस अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल में पहुंचाने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को भी फाइनल तक का सफर तय कराया था। हालांकि, वहां उनकी टीम को हार मिली थी, लेकिन क्या वे खिताब जीतने में सफल होंगे? ये आने वाली 26 मई को पता चलेगा। वहीं, हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को क्वॉलिफायर 2 में एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम से भिड़ना होगा। इसके बाद तय होगा कि कोलकाता से कौन सी टीम फाइनल में भिड़ेगी। फाइनल मैच में केकेआर और एसआरएच फिर से भिड़ सकते हैं, क्योंकि हैदराबाद के पास अभी फाइनल में पहुंचने का मौका है।


    बता दें कि भले ही एमएस धोनी और रोहित शर्मा ने पांच-पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं, लेकिन उन्होंने एक ही फ्रेंचाइजी के लिए ऐसा किया है। आईपीएल में श्रेयस एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने दो टीमों को फाइनल में पहुंचाया है। हालांकि, कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो एक से ज्यादा टीमों के लिए आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं, लेकिन बतौर कप्तान इस उपलब्धि तक कोई भी नहीं पहुंचा है। श्रेयस पांचवें ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी टीम को एक से ज्यादा बार फाइनल में पहुंचाया है। उनसे पहले एमएस धोनी, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और हार्दिक पांड्या इस चीज को अंजाम दे चुके हैं।

    मैच की बात करें तो एसआरएच ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी और टीम 159 रनों पर ढेर हो गई और वहीं कोलकाता ने 160 रनों के लक्ष्य को दो विकेट खोकर 14वें ओवर में ही हासिल कर लिया। एसआरएच के लिए राहुल त्रिपाठी ने अर्धशतक जरूर जड़ा, लेकिन मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर की दमदार बल्लेबाजी देखने को मिली। उन्होंने अहम मुकाबले में अर्धशतक जड़ा और टीम को फाइनल का टिकट दिलाया।

    Share:

    12 करोड़ का कोठा-145 करोड़ का शीश महल, ऐसे बने भंसाली के सबसे महंगे 5 सेट

    Wed May 22 , 2024
    संजय लीला भंसाली (sanjay leela bhansali) की जब भी बात होती है तो उनकी फिल्मों (movies) के ग्रैंड सेट्स (grand sets) और कलाकारों की खूबसूरत और भारी-भरकम ड्रेस (dress) जेहन में आती है. भंसाली इंडस्ट्री के असली मिस्टर परफेक्शनिस्ट (mr. perfectionist) हैं, जो अपनी फिल्मों में भव्यता दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. भंसाली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved