बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के क्रमश: 51 और नाबाद 55 रन की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 200 रन बनाए। हार्दिक ने भी आतिशी पारी खेलते हुए सिर्फ 14 गेंदों पर 37 रनों की नाबाद पारी खेली। दिल्ली की तरफ से अश्विन ने तीन विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरूआत खराब रही और शीर्ष तीन बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और अजिंक्या रहाणे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर केवल 143 रन ही बना सकी। मार्कस स्टोइनिस ने टीम की ओर से सर्वाधिक 65 रन की पारी खेली। स्टोइनिस के अलावा अक्षर पटेल ने 42 रन बनाए।
अय्यर ने मैच के बाद कहा, “मैं टीम के बारे में कुछ भी नकारात्मक बात नहीं करना चाहता हूं, लेकिन आगे हमें मजबूत मानसिकता के साथ मैदान पर उतरना होगा।”
अय्यर ने कहा, “हम तब मैच में हावी थे जब हमने बीच के ओवरों में 2 विकेट लिए और 13 या 14 ओवर के बाद उनका स्कोर 110 के आसपास था। हमें उसका फायदा उठाना चाहिए था। हम इस विकेट पर 170 रन के लक्ष्य का पीछा कर सकते थे लेकिन यह खेल का हिस्सा है। हर मैच आपके अनुकूल नहीं हो सकता है।”
दिल्ली फाइनल के टिकट के लिए अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved