img-fluid

कन्सर्ट के बाद अचानक चली गई थी श्रेया घोषाल की आवाज, सिंगर ने किया किया बड़ा खुलासा

November 21, 2022

मुंबई: मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने एक बेहद हैरान करने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि कुछ रोज़ पहले अमेरिका के ऑरलैंडो में कन्सर्ट के बाद उनकी आवाज़ पूरी तरह से चली गई थी. हालांकि अच्छी खबर ये है कि श्रेया अब ठीक हैं. उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स की मदद से उनकी आवाज़ लौट पाई और उन्होंने फिर न्यूयॉर्क में अगले कन्सर्ट में परफॉर्म किया.

इस बात की जानकारी खुद श्रेया घोषाल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए दी है. गायकी के क्षेत्र में 20 साल पूरे करने के मौके पर श्रेया घोषाल ने अमेरिका के सात शहरों में आयोजित कन्सर्ट में हिस्सा लिया. ये टूर न्यूजर्सी, डलास, वाशिंगटन डीसी, बे एरिया, लॉस एंजेलिस, ऑरलैंडो और न्यूयॉर्क में हुआ. 18 नवंबर को श्रेया घोषाल ने ऑरलैंडो के एडिशन फाइनेंशियल एरेना में परफॉर्म किया था. श्रेया की इंस्टा स्टोरी के मुताबिक इस कन्सर्ट के बाद उनकी आवाज़ चली गई थी.


श्रेया ने इंस्टाग्राम पर बताई पूरी बात
श्रेया घोषाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “बेहद इमोशनल दिन है. मैं अपने बैंड, अपनै फैम, अपनी ए टीम से बहुत प्यार करती हूं. इन्होंने मेरे हर बुरे और अच्छे दौर में मेरा साथ दिया और चाहे जो हो जाए मुझे चमकने दिया.”

उन्होंने दूसरी स्टोरी में लिखा, “बीती रात ऑरलैंडो में कन्सर्ट के बाद मैंने पूरी तरह से अपनी आवाज़ खो दी थी. मेरे शुभचिंतकों की दुआओं और डॉक्टर समीर भार्गव के इलाज करने के बाद मैं अपनी आवाज़ वापस ला पाई और इस लायक हो पाई कि न्यूयॉर्क एरेना में तीन घंटे के पूरे कन्सर्ट के दौरान गा सकी.” बीते रोज़ श्रेया घोषाल ने टूर खत्म होने पर अपनी टीम के साथ न्ययॉर्क एरेना से कई तस्वीरें शेयर की और सभी का शुक्रिया अदा किया.

भारत की टॉप सिंगर्स में हैं शुमार
आपको बता दें कि श्रेया घोषाल भारत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली महिला सिंगर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में अब तक चार नेशनल अवॉर्ड जीते हैं. श्रेया ने सिंगिंग रिएलिटी शो सारेगामापा से अपने गायकी के करियर की शुरुआत की थी. इस शो की वो विनर भी रही थीं. श्रेया बॉलीवुड की फेवरेट सिंगर्स में से एक हैं.

Share:

पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध होगा अगर निकाह में एक पक्ष नाबालिग है - केरल हाईकोर्ट

Mon Nov 21 , 2022
कोच्चि । केरल उच्च न्यायालय (Kerala High Court) ने कहा है कि यदि निकाह में (If in Muslim Marriage) एक पक्ष (One Party) नाबालिग है (Is Minor), तो यह पॉक्सो अधिनियम के तहत (Under POCSO Act) अपराध होगा (Would be Offense) । एक मामले से जुड़े अपने फैसले में जस्टिस बेचू कुरियन थॉमस ने कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved