मुरैना। सुपरफास्ट रेलगाड़ी सम्पर्कक्रांती (Superfast Train Samparkkranti) से टकराने पर 70 बकरियों सहित चरवाही वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई। वहीं एक बच्ची सहित तीन महिलाऐं घायल हो गई। जिनका इलाज मुरैना जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। रेलगाडी बिना रूके अपने गतव्य को चली गई।
मुरैना के लालौर गांव के न्यू बस्ती कासीपुर में निवासरत 4 परिवार की तीन महिलाऐं तथा एक बालिका अपनी बकरियों को रेल लाइन के किनारे घास चरा रहीं थी, इसी दौरान दिल्ली हजरत निजामुद्दीन से यशवंतपुर जा रही सम्पर्कक्रांती तेज गति से आई, रेलगाडी की आवाज सुनकर बकरियां रेल पटरी पर दौड गई। इन्हें बचाने के लिये चरवाही महिलाऐं व बच्ची भागी लेकिन रेलगाडी बकरियों को रोंदती हुई निकल गई। वहीं रेलगाडी से टकराकर एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो महिलाऐं व एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। अन्य चरवाहों ने पुलिस व परिजनों को सूचना दी तब घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया। शासकीय रेल पुलिस तथा थाना रेलवे स्टेशन रोड पुलिस जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर ही पहुंची। रेल पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।