img-fluid

हत्या वाले दिन ऑन था श्रद्धा का फोन, 19 मई को हुआ बंद; लास्ट लोकेशन मिली

December 03, 2022

नई दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड में बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें तो जांच में सामने आया है कि श्रद्धा के फोन की लास्ट लोकेशन 18 और 19 मई को महरौली के छतरपुर में थी. 18 मई को श्रद्धा का फोन ऑन था. आफताब ने श्रद्धा के फोन से फोन भी किए. इतना ही नहीं जांच में यह भी सामने आया है कि श्रद्धा के मोबाइल पर फोन भी आए भी थे.

सूत्रों के मुताबिक, 19 मई को आफताब ने श्रद्धा के फोन से कोई फोन नहीं किया. पुलिस ने जब मोबाइल की CDR (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) निकली, तब ये जानकारी पुलिस को मिली. इसी से पुलिस को फोन की लोकेशन के बारे में पता चला. हालांकि सूत्रों ने ये साफ नहीं किया है कि आफताब ने श्रद्धा के फोन से किसको फोन किया था और उस फोन पर किसके फोन आए थे.

19 मई की रात बंद था श्रद्धा का फोन
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच में साफ हुआ है कि श्रद्धा का फोन की लोकेशन कत्ल वाले दिन जिस घर में वारदात हुई उसके पास आ रही है. सूत्रों ने बताया कि 19 मई की रात श्रद्धा का फोन बंद हो गया था. पुलिस इसे श्रद्धा हत्याकांड में बड़ा परिस्थितिजन्य साक्ष्य मान रही है. ये आफताब को सजा दिलाने में बड़ा साक्ष्य साबित हो सकता है.


आफताब ने सितंबर में बदला था मोबाइल
आफताब ने अपना मोबाइल सितंबर में बदला था. आरोपी ने पुराना मोबाइल ओएलएक्स पर बेच दिया था और उसी नंबर का सिम लिया था. पुलिस से इस मोबाइल को बरामद कर लिया है. आपको बता दें कि पुलिस अभी तक श्रद्धा का मोबाइल बरामद नहीं कर पाई है.

हथियार को लेकर भी हुआ था खुलासा
इससे पहले मामले में खुलासा हुआ था कि श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के लिए आरोपी आफताब पूनावाला ने चाइनीज चाकू का इस्तेमाल किया था. उसने नार्को टेस्ट के दौरान कथित तौर पर बताया था कि जिस आरी से श्रद्धा के शव को काटा, उस आरी को गुरुग्राम में दफ्तर के पास झाड़ियों में कहीं फेक दिया था.

Share:

रिश्तों को किया शर्मसार! बेटियों ने जमीन के लिए पिता को किया मृत घोषित

Sat Dec 3 , 2022
बाराबंकी: अभी तक आपने कलियुगी बेटों के कई किस्से सुने होंगे, जिन्होंने जमीन-जायदाद के लिए अपनों को नुकसान पहुंचाया हो, लेकिन हम आज आपको दो ऐसी कलियुगी बेटियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने जमीन के एक छोटे से टुकड़े के लिए अपने पिता को ही मृत घोषित करा दिया. अब बेटियों का सताया पीड़ित पिता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved