• img-fluid

    श्रद्धा की हड्डियों के सैंपल पिता विकास वालकर के डीएनए से मैच हुए

  • December 15, 2022


    नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस को मिले (Get to Delhi Police) श्रद्धा की हड्डियों के सैंपल (Shraddha’s Bone Samples) उसके पिता विकास वालकर के डीएनए से (With her Father Vikas Walkar’s DNA) मैच कर गए हैं (Have Matched) । सैंपल मैच होने से यह स्पष्ट हो जाता है कि ये हड्डियां श्रद्धा की हैं । दिल्ली पुलिस ने महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से ये हड्डियों के ये सैंपल इकट्ठा किए थे।

    दिल्ली पुलिस ने बुधवार (14 दिसंबर, 2022) को सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (CFSL) और रोहिणी की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी से रिपोर्ट मिली थी। सीएफएसएल की रिपोर्ट महरौली जंगल और आसपास के इलाकों से पुलिस द्वारा एकत्रित की गई हड्डियों पर थी। पुलिस सूत्रों, ने गुरुवार (15 दिसंबर, 2022) को कहा कि जंगल से बरामद कुछ हड्डियां श्रद्धा की हैं। एक अधिकारी ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर कहा, “ये शरीर के अन्य अंगों की हड्डियां हैं, जिन पर धारदार हथियार के निशान हैं। हड्डियां वालकर के पिता के डीएनए से मेल खाती थीं। इसका मतलब है कि वे महिला (श्रद्धा) की हैं। ये सैंपल आफताब पूनावाला की निशानदेही पर बरामद किए गए और ये मामले में महत्वपूर्ण साक्ष्य हैं।”

    बता दें कि श्रद्धा वालकर के लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर श्रद्धा वालकर की हत्या के बाद उसके शरीर के 30-35 टुकड़े कर दिए थे और इन्हें अलग-अलग जंगल में फेंक दिया था। यह मामला नवंबर में तब प्रकाश में आया जब वालकर के पिता ने मुंबई पुलिस में अपनी लापता बेटी की शिकायत दर्ज कराई। आरोपी और मृतक दोनों महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और मई में दिल्ली के छतरपुर पहाड़ी इलाके में शिफ्ट हो गए थे। इसके बाद पूनावाला को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ के दौरान, उसने कथित तौर पर कबूल किया कि उसने श्रद्धा के शरीर को आरी से काटकर एक फ्रिज में रख दिया था। इसके बाद उसने टुकड़ों को फेंक दिया।

    दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा की हड्डियों, वालकर के लापता फोन, अपराध के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार और अन्य सबूतों की तलाश के लिए दिल्ली और गुड़गांव में तलाशी की गई। पूनावाला के कबूलनामे के आधार पर पुलिस ने महरौली के जंगल से कई हड्डियां बरामद की हैं, जिसे सीएफएसएल को भेज दिया गया। बरामद सबूतों से मैच करने के लिए डॉक्टरों ने वालकर के पिता का डीएनए सैंपल भी लिया।

    Share:

    सोशल मीडिया और आईटी विभाग को मजबूत करेगी भाजपा

    Thu Dec 15 , 2022
    485 बूथों पर ऑपरेट के लिए 970 कार्यकर्ताओं को किया जाएगा ट्रेंड-सभी मंडलों पर सुघोष प्रशिक्षण अभियान उज्जैन। साल 2014 तथा उसके बाद 2019 में भाजपा ने जिस तरह सोशल मीडिया और इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग करके पार्टी का प्रचार-प्रसार किया है, उससे कांग्रेस सहित अन्य दलों को पीछे छोड़ दिया है। इसे बूथ स्तर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved