img-fluid

मुंबई के डॉक्टर का दावा, आफताब के हिंसक रवैए से डिप्रेशन में थी श्रद्धा!

November 19, 2022

नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड मामले (shraddha murder case) की जांच के लिए अब पुलिस आरोपी और लिव-इन-पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला (Live-in-Partner Aftab Amin Poonawalla) को लेकर मुंबई पहुंची हुई है। इस बीच मुंबई के एक डॉक्टर का हैरान करने वाला दावा सामने आया है। मुंबई के एक डॉक्टर ने शुक्रवार को दावा किया कि श्रद्धा ने पिछले साल उनसे अपने अवसाद और ‘लिव-इन-पार्टनर’ आफताब अमीन पूनावाला के हिंसक व्यवहार पर परामर्श (Violent Behavior Counseling) लिया था।

मलाड में एक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल चलाने वाले डॉ प्रणव काबरा ने कहा कि उन्हें फरवरी 2021 में एक फोन आया था। कॉल करने वाली महिला ने अपना नाम श्रद्धा बताया था। वह उसी इलाके में एक कॉल सेंटर में काम करती थी। काबरा ने कहा कि वह रोगी को जाने बिना आमतौर पर फोन पर परामर्श नहीं देते थे, लेकिन उन्होंने श्रद्धा की बात सुनने का फैसला किया, क्योंकि उसने उनकी परिचित एक सामाजिक कार्यकर्ता का हवाला दिया।


श्रद्धा ने हिंसक व्यवहार के बारे में बताया था
डॉ काबरा ने कहा, ‘उसने मुझे अपने डिप्रेशन के बारे में बताया और अपने पुरुष मित्र के गुस्से तथा हिंसक व्यवहार के बारे में बताया। मैंने उससे कहा कि मैं पहली बार सलाह लेने वाले रोगियों को फोन पर परामर्श नहीं देता। लेकिन युवती ने कहा कि कोविड के खतरे के मद्देनजर वह व्यक्तिगत रूप से अस्पताल नहीं आ सकेगी।’ तब डॉ. काबरा ने उससे कहा कि उन्हें उसका और उसके पुरुष मित्र, दोनों के मनोविकार मूल्यांकन तथा मनोवैज्ञानिक जांच की जरूरत है।

अस्पताल जाने में संकोच कर रही थी श्रद्धा
उन्होंने कहा, ‘वह कई कारणों से अस्पताल आने में संकोच कर रही थी, लेकिन उसने मुझसे फोन पर कहा कि आफताब छोटी-छोटी बातों पर बहुत गुस्सा हो जाता है और उसे डर है कि वह उसे या खुद को या दोनों को नुकसान पहुंचा सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने उसे और उसके दोस्त को योग करने तथा प्राणायाम करने की सलाह दी। मैंने उनसे जल्द से जल्द मुझसे मिलने को भी कहा। मैंने उसे सलाह दी कि किसी काउंसलर से मिलकर इस विषय पर बात करें।’

Share:

MP हाईकोर्ट ने धर्म परिवर्तन मामलों में FIR पर लगाई रोक, कहा- अपनी मर्जी से शादी करने वाले वयस्‍कों पर न करें कार्रवाई

Sat Nov 19 , 2022
जबलपुर । मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court) ने एक अंतरिम आदेश में राज्य सरकार (State government) को निर्देश दिया है कि वह अपनी मर्जी से शादी (wedding) करने वाले वयस्कों (adults) के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम (MP Religious Freedom Act) की धारा 10 के तहत कार्रवाई नहीं करे. न्यायमूर्ति सुजॉय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved