img-fluid

कर्तव्य की वेदी पर शहीदों को नमन अर्पित किये श्रृद्धा सुमन

October 22, 2022

  • शहीदों की याद में, शहीद स्मृति दिवस
  • 264 शहीदों के नाम पर वाचन, 16 अमर जवान एमपी के

गुना। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 अक्टूबर को समूचे भारत वर्ष में शहीद स्मृति दिवस मनाया गया जा रहा है । इस अवसर पर गुना जिले में भी पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा पुलिस परेड ग्राउण्ड स्थित शहीद स्मारक पर प्रात: 9 बजे से पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा गत् वर्ष देश के विभिन्न हिस्सों में अपने कर्तव्य के प्रति वलिदान हुये अमर शहीदों के नामों का क्रम बाय क्रम वाचन किया गया, जिसमें संपूर्ण भारत वर्ष में जिला पुलिस बल, असम रायफल, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीव्हीपी, एनएसजी, एसएसबी, एनडीआरएफ, आरपीएफ, होमगार्ड, एसएएफ आदि सैन्य एवं अर्द्ध सैन्य बलों से शहीद हुये कुल 264 शहीदों के नामों का वाचन उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों के बीच किया गया । इनमें मध्य प्रदेश से शहीद हुये 16 अमर जवान 1-टीआई के.एल. राठौर, 2-एसआई विनोद शंकर यादव, 3-एसआई राजकुमार जाटव (गुना) 4-एएसआई सुरेश चौहान, 5-एएसआई बलीराम धाकड, 6-प्रधान आरक्षक बच्चू सिंह जाट, 7-प्रधान आरक्षक नीरज भार्गव (गुना), 8- प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण गौर, 9- प्रधान आरक्षक मान सिंह भूरा, 10- प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सिंह यादव, 11-आरक्षक कमलेन्द्र यादव, 12-आरक्षक रिषीकेश गुर्जर, 13-आरक्षक अमरदीप चौधरी, 14-आरक्षक संतराम मीना (गुना), 15-आरक्षक सत्येन्द्र सिंह दांगी एवं 16 आरक्षक चालक रनजीत डुढवे शामिल हैं । वीर शहीदों के नाम के बाचन उपरांत सूची को शहीद स्मारक पर रखकर शोक परेड में सलामी देकर शहीदों को याद किया गया । गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, गुना कलेक्टर मुख्य न्यायाधीश बीरेन्द्र सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र व पुष्पमालायें अर्पित कर शहीदों को नमन स्वरूप श्रृद्धांजलि दी ।


कार्यक्रम में गुना कांग्रेस भाजपा नेताओं के अलावा अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, डिप्टी कमाण्डेंट 26 वीं वाहिन परवेज खांन, गुना एसडीएम बीरेन्द्र सिंह बघेल, सीएसपी गुना श्रीमति श्वेता गुप्ता, एसडीओपी युवराज सिंह चौहान, डीएसपी यातायात मुकेश दीक्षित, होमगार्ड कमण्डेंट आर.के. पथरौल, डीएसपी मुख्यालय महेन्द्र गौतम, रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र सिंह यादव, पीए टू एसपी निरीक्षक अनिल साहू, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मदनमोहन मालवीय, केंट थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छाबई, यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक बलबीर सिंह गौर, अजाक थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीराम तिवारी, प्रभारी महिला सेल निरीक्षक अमृतलाल परिहार, सूबेदार धनंजय शर्मा, सूबेदार हर्ष यादव, सूबेदार अविनाश उमरैया, सूबेदार मोनिका जैन, सूबेदार यशवंत रघुवंशी, रीडर टू एसपी उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बैस, महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ज्योति राजपूत,जिविशा प्रभारी उपनिरीक्षक आकाश आर्य, उपनिरीक्षक अरविन्द्र गौर, उपनिरीक्षक नरेन्द्र गोयल, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह चौहान आदि सहित पुलिस विभाग व अन्य विभागों से अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Share:

तेंदुए की संदिग्ध मौत के बाद जांच में जुटा वन विभाग

Sat Oct 22 , 2022
रसूलपुर में तेंदुए के शब मिलने से क्षेत्र में सनसनी गंजबासौदा। त्योंदा क्षेत्र में उस समय सनसनी मच गई जब सोशल मीडिया पर एक मृत तेंदुए के फोटो वायरल हुए और बताया गया कि त्योंदा क्षेत्र के रसूलपुर व बेरखेड़ी के बीच एक तेंदुआ मृत अवस्था में बीच रास्ते पर पड़ा हुआ है जब इसकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved