नई दिल्ली। जैसे-जैसे श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले (shraddha walkar murder case) की जांच आगे बढ़ रही है, रोज ही नए खुलासे हो रहे हैं। अब दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इस सनसनीखेज हत्याकांड मामले में अहम सुराग हाथ लगने का दावा किया है, हालांकि श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब (accused Aftab) इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और पुलिस इस हत्याकांड की चार्जशीट तैयार करने में जुटी है।
आपको बता दें कि गत दिवस यानि शुक्रवार को आफ़ताब को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में फिर से भेज दिया गया।
नार्को टेस्ट श्रद्धा हत्याकांड में खुलासे के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। नार्को टेस्ट के लिए कई तरीके की दवाई और इंजेक्शन दिए जाते हैं, जिसमें आरोपी को किसी तरीके की दिक्कत न हो। इसलिए हॉस्पिटल के अंदर ही उसको दो घंटे ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद वापस सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल ले जाया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved