• img-fluid

    शोरूम मालिक नगर सेठ का गादेर पेट्रोल पंप होगा कुर्क, डायवर्सन टैक्स जमा नहीं

  • May 16, 2023

    • बीजेपी मीडिया प्रभारी के रिश्तेदार का पेट्रोल पंप
    • तहसीलदार ने भेजा लाखों का मांग पत्र

    गुना। गुना शहर के जाने-माने लक्ष्मी वाले नगर सेठ न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर शोरूम के संचालक दिलीप अग्रवाल उर्फ मामा के पेट्रोल पंप का डायवर्सन टैक्स जमा नहीं होने पर गुना कलेक्टर बैंक नोबल ए के मिले निर्देश के बाद गुना शहर तहसीलदार गौरी शंकर बैरवा के द्वारा लाखों रुपए का मांग पत्र भेजा गया है, अगर डायवर्शन टैक्स की राशि तय समय पर जमा नहीं कराई गई तो फिर उनका गादेर पर मौजूद पेट्रोल पंप कुर्क कर लिया जाएगा। तहसीलदार का नोटिस जारी होने के बाद शहर सहित जिले भर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। बताया जाता है कि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली के नजदीकी रिश्तेदार का पेट्रोल पंप है जिसके चलते लाखों की राशि जमा कराने में राजनीतिक दबाव बनाया जाकर आनाकानी की जा रही है।

    डायवर्सन टैक्स जमा नहीं, अब कुर्की की कार्यवाही।
    तहसीलदार गुना शहर द्वारा डायवर्सन राशि जमा नही करने से पेट्रोल पम्प की भूमि की कुर्की की कार्यवाई की जा रही हैं तहसील गुना नगर जिला गुना के पटवारी हल्का नं0 01 हिलगना के ग्राम गादेर में अनावेदिका मनीषा पत्नी दिलीप अग्रवाल नि0 सदर बाजार गुना द्वारा ग्राम गादेर की भूमि सर्वे नं0 105/1/1 रकबा 1.777 हे0 में इंडियन पेट्रोल पंप स्थापित करने के लिये डायवर्सन करवाया था अनावेदिका द्वारा पेट्रोल पंप स्थापित कर भूमि का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है।
    न्यायलय तहसीलादर गुना नगर के प्रकरण क्रमांक 0001/ अ-16/ 2023-24 से अनावेदिका मनीषा पत्नी दिलीप अग्रवाल पर पेट्रोल पंप के लिए वर्ष 2016-17 से वर्ष 2022-23 तक कुल 385560/- (तीन लाख पिच्यासी हजार पांच सौ साठ रूपये) का डायवर्सन बकाया है। डायवर्सन राशि जमा नही करने से जी.एस. बैरवा तहसीलदार गुना शहर द्वारा उक्त डायवर्सन बकाया राशि जमा करने के लिए सात दिवस का मांग पत्र जारी किया था। मांग पत्र के बाद भी डायवर्सन राशि 385560/- (तीन लाख पिच्यासी हजार पांच सौ साठ रूपये) राशि जमा न करने से भूमि को कुर्क किये जाने हेतु कुर्की नोटिस जारी किया गया एक सप्ताह में अनावेदिका मनीषा पत्नी दिलीप अग्रवाल नि0 सदर बाजार गुना के स्वामित्व के पेट्रोल पंप वाली भूमि को कुर्क की कार्यवाही जा रही है।

    अनेकों प्रयासों के बाद डायवर्सन टैक्स जमा नहीं।
    जानकारी के अनुसार दादर स्थित दिलीप अग्रवाल की पत्नी के नाम मौजूद उक्त पेट्रोल पंप की बकाया राशि जमा कराने के संबंध में प्रशासन राजस्व विभाग के द्वारा अनेकों बार राशि जमा कराने के प्रयास किए गए लेकिन पेट्रोल पंप मालिक के द्वारा हमेशा हीला हवाली की गई जिसके चलते अब कुर्की की कार्यवाही के लिए नोटिस भेजा गया है राशि जमा नहीं करने पर अब गादेर पर मौजूद पेट्रोल पंप की भूमि कुर्क कर ली जाएगी।

    Share:

    नगरी क्षेत्र में पाइप लाइन फूटने से बर्बाद हो रहा जल

    Tue May 16 , 2023
    एक तरफ लोग पानी के लिए जूझ रहे हैं मुख्यमंत्री जल आवर्धन योजना में हुआ है घटिया काम उसकी हर दिन खुल रही है पोल सिरोंज। शहरवासियों को पानी की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए तत्कालीन मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने मुख्यमंत्री जल आवर्धन योजना के अंतर्गत करोड़ रुपए की लागत से नया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved