नई दिल्ली । न्यूजीलैंड की टीम(New Zealand team) के तेज गेंदबाज (Fast bowler)टिम साउदी ने टीम इंडिया ( Team India)को लेकर बड़ा बयान (Big statement)दिया है। उन्होंने कहा है कि अब सभी को पता चल गया है कि भारत को टेस्ट सीरीज(Test series to India) में भारत में हराना संभव है। हालांकि, वे मानते हैं कि ऐसा करना आसान नहीं है, लेकिन ये भी अब कहा जा सकता है कि भारत में टेस्ट सीरीज जीतना संभव है। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है। टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला एक नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
टिम साउदी से पूछा गया कि लंबे समय तक ये धारणा रही है कि भारत को भारत में टेस्ट सीरीज में हराना सबसे कठिन काम है। क्या न्यूजीलैंड के लिए भी ऐसा ही था? इसके जवाब में क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में टिम साउदी ने कहा, “हां, मुझे लगता है कि आप इतिहास को ही देखें। क्या हुआ है, 12 साल में कोई ऐसा नहीं कर पाया और 18 सीरीज टीम इंडिया ने लगातार जीतीं। यह बहुत ही मुश्किल जगह है। मुझे लगता है कि अगर आप इसे मेरे नजरिए से देखें और पिछले कई सालों में मैंने जो क्रिकेट खेला है, उसके हिसाब से देखें तो मुझे लगता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दो ऐसी जगहें हैं, जहां खेलना शायद सबसे मुश्किल है।”
उन्होंने आगे कहा, “दोनों ही परिस्थितियां, विपक्षी टीम की क्वालिटी और घर पर उनका प्रदर्शन, इसे दौरे के लिए मुश्किल जगह बनाता है, लेकिन मुझे लगता है कि आप इस पर विशेष रूप से गौर करें, 12 साल, 18 सीरीज। यह अच्छा है कि हम उस टीम में शामिल हैं, जिसने उस क्रम को तोड़ा है। मुझे लगता है कि इससे दुनिया भर की अन्य टीमों को पता चलता है कि भारत को भारत में हराना संभव है।” आखिरी बार भारत में टेस्ट सीरीज इंग्लैंड ने साल 2012 में जीती थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved