मानसून सक्रिय, मौसम सुहाना, मायूस बैठे थे छाते और रेनकोट दुकानदार, अब चलने लगेगी खरीदारी
इंदौर। सावन (Sawan) की शुरुआत में 3 दिन शेष हैं और मौसम (Weather) सुहाना हो चला है। इंद्रदेव लंबे इंतजार बाद अब 2 दिनों से मेहरबान हैं। बारिश ( Rain) का दौर जारी है। सुबह से हलकी फुहारों ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। लंबे इंतजार के बाद अब छाते व रेनकोट (Raincoat) के दुकानदारों (Shoppers) का इंतजार खत्म होगा। उनकी ग्राहकी भी चलेगी।
जुलाई के 3 सप्ताह खत्म होने तक छाते-रेनकोट (Umbrellas-Raincoat) व बरसाती के दुकानदार मायूस बैठे थे। बारिश ( Rain) नहीं होने के कारण ग्राहक इनकी पूछपरख भी करने नहीं जा रहे थे। इन मायूस दुकानदारों को मानसून की सक्रियता ने उम्मीद जगाई है। अब इनकी ग्राहकी चमकेगी। वहीं बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बन रहे नए सिस्टम से इस सप्ताह में बारिश ( Rain) के आसार भरपूर नजर आ रहे हैं। पिछले चौबीस घंटों के दौरान के पश्चिम क्षेत्र में 1 इंच, पूर्व में सवा इंच पानी बरसा है। सबसे अच्छी बात यह है कि फिलहाल बादल जिलेभर में एक जैसी बारिश ( Rain) दर्ज करा रहे हैं, जिसके कारण किसानों के चेहरे की चमक बरकरार बनी हुई है। सोयाबीन की फसलें अब खेतों में लहलहा रही हंै।
सामान्य से एक डिग्री कम हुआ तापमान
जुलाई का महीना लोगों ने गर्मी व उमस के मारे परेशानी में बिताया था, इसलिए मानसून (Monsoon) की सक्रियता के चलते तापमान में 4 से 6 डिग्री की गिरावट देखी गई है। फिलहाल दिन का तापमान (Temperature) 28 डिग्री के करीब है, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। वहीं रात का तापमान (Temperature) भी राहतभरा 22 डिग्री पहुंच रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved