• img-fluid

    KGF 2 में दिखाया दम, अब साउथ की इस फिल्म में हुई संजय दत्त की एंट्री, बनेंगे खतरनाक विलेन

  • January 31, 2023

    मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए फेवरेट विलेन बनते जा रहे हैं. फिल्म केजीएफ 2 में खतरनाक विलेन का रोल निभाने के बाद संजय दत्त को एक और फिल्म में बड़ा रोल मिल गया है. संजय दत्त ने अब आधिकारिक तौर पर तमिल फिल्मों में भी एंट्री कर ली है. संजय दत्त सुपरस्टार विजय की फिल्म ‘थलापति 67’ में मेन विलेन का किरदार निभाएंगे.

    मंगलवार को थलापति 67 के निर्माता सेवन स्क्रीन स्टूडियोज़ ने ट्वीट कर संजय दत्त के फिल्म में शामिल होने की जानकारी दी. ट्वीट में लिखा गया, “संजय दत्त का तमिल सिनेमा में स्वागत करते हुए सम्मानित महसूस कर रहे हैं. हमें इस बात का एलान करते हुए खुशी हो रही है कि वो थलापति 67का हिस्सा होंगे.”


    केजीएफ में संजय दत्त ने किया धमाल
    बॉलीवुड में कई शानदार फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले संजय दत्त इन दिनों अपने खतरनाक विलेन अवतार को लेकर चर्चा में हैं. केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त ने अधीरा का रोल निभाया था, जिसे खूब पसंद किया गया. उनके खूंखार अंदाज़ ने फैंस को हैरान कर दिया था. केजीएफ 2 एक कन्नड़ फिल्म थी. इसने कमाई के मामले में देश और दुनिया में झंडे गाड़ दिए थे. फिल्म में यश के साथ उनकी टक्कर को काफी पसंद किया गया था.

    लोकेश कनागराज करेंगे निर्देशन
    थलापति 67 का निर्देशन लोकेश कनागराज करेंगे. फिल्म की शूटिंग 2 जनवरी से शुरू हो गई है. इससे पहले कनागराज और विजय फिल्म मास्टर में साथ काम कर चुके हैं. ये ब्लॉकबस्टर रही थी. मंगलवार को इस फिल्म की शूटिंग के लिए एक्टर विजय, अभिनेत्री तृषा कृष्णन और निर्देशक लोकेश कनागराज कश्मीर के लिए रवाना हुए. विजय का एयरपोर्ट का वीडियो और फ्लाइट की पैसेंजर लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि तृषा कृष्णन फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं इसको लेकर मेकर्स ने कोई जानकारी नहीं दी है.

    Share:

    मेघदूत घोटाले में एमआईसी मेम्बर सूरज केरो सहित 9 आरोपियों को 3 साल की सजा

    Tue Jan 31 , 2023
    इंदौर। मेघदूत घोटाले में विशेष अदालत ने एमआईसी मेम्बर सूरज कैरो सहित 9 आरोपियों को 3 साल की सजा सुनाई है। विशेष अदालत (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) ने लोकायुक्त पुलिस ने एमआइसी सदस्य में सूरज कैरो के अलावा पूर्व पार्षद राजेंद्र सोनी निवासी लोधीपुरा व कैलाश यादव निवासी मुराईमोहल्ला, जूनी इंदौर के अलावा नगरनिगम के तत्कालीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved