भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक निजी स्कूल (School) में बॉलीवुड कलाकार करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे (Kareena and Saif Ali Khan son) का नाम (Name) एक परीक्षा के दौरान पूछे जाने पर (Questioning in Exam) स्कूल को अब कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया गया है।
वार्षिक परीक्षा के दौरान कक्षा 6 के सामान्य ज्ञान भाग के करेंट अफेयर्स सेक्शन में प्रश्न आने के बाद विवाद खड़ा हो गया। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में ‘एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल’ ने अपने प्रश्न पत्र में छात्रों से बॉलीवुड कलाकार (करीना कपूर और सैफ अली खान) के बेटे का पूरा नाम लिखने को कहा।
भाग बी के करंट अफेयर्स खंड में पांच प्रश्न थे, पहला – भारत में शतरंज का पहला ग्रैंड मास्टर कौन था? जबकि दूसरा सवाल था- करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे का पूरा नाम लिखें?
उसी सेट पर तीन अन्य प्रश्न हैं – उस आईएएफ पायलट का नाम बताइए जिसका लड़ाकू विमान पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया? 2019 में आईपीएल कप किस टीम ने जीता? और आखिरी सवाल था- उत्तर कोरिया का तानाशाह कौन है?
एक बार परीक्षण समाप्त होने के बाद, प्रश्न संख्या 2 (करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे का पूरा नाम लिखें?) पर कुछ माता-पिता ने आपत्ति जताई और कहा कि करंट अफेयर्स सेक्शन में प्रश्न स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित होने चाहिए, जो छात्रों को उनके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में मदद करें। बाद में स्कूल के अभिभावक संघ ने खंडवा में जिला शिक्षा विभाग से शिकायत की, जो आगे मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के पास गया। इसके बाद विभाग ने ‘एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल’ के प्रशासन को कारण बताओ नोटिस जारी कर मामले पर जवाब मांगा है।
स्कूल शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनके (स्कूल) जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved