img-fluid

कैबिनेट मंत्री अनिल विज को कारण बताओ नोटिस, CM सैनी के खिलाफ बयानबाजी पर BJP सख्त

  • February 10, 2025

    नई दिल्ली: हरियाणा सरकार (haryana government) में कैबिनेट मंत्री अनिल विज (Cabinet Minister Anil Vij) को भारतीय जनता पार्टी ने कारण बताओ नोटिस भेजा है. पिछले कुछ दिनों से अनिल विज प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे थे जिसके चलते पार्टी ने उन्हें यह नोटिस भेजा है.

    हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली की तरफ से अनिल विज को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. नोटिस में लिखा गया है कि आपने सार्वजनिक तौर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के खिलाफ बयानबाजी की है. ये गंभीर आरोप हैं और पार्टी की नीति और आंतरिक अनुशासन के खिलाफ हैं.

    बडौली ने कहा कि विज को नोटिस भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार जारी किया गया है. यह बयानबाजी उस वक्त की गई जब पड़ोसी राज्य में पार्टी चुनावी अभियान चला रही थी, जिससे पार्टी की छवि को नुकसान हुआ है. पार्टी ने इस तरह की बयानबाजी को अस्वीकार्य बताया है और तीन दिनों के भीतर अनिल विज से जवाब मांगा है.


    अनिल विज ने पिछले सोमवार को एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उन्होंने दावा किया गया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक ‘दोस्त’ के साथ देखे गए ‘कार्यकर्ताओं’ को एक निर्दलीय उम्मीदवार के साथ भी देखा गया, जिसे उन्होंने पिछले साल विधानसभा चुनावों में हराया था. कुछ दिन पहले, ऊर्जा और परिवहन मंत्री विज ने दावा किया था कि पिछले अक्टूबर में उन्हें अंबाला कैंट सीट से चुनाव हराने के लिए साजिश रची गई थी. विज ने अंबाला कैंट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को हराकर जीत हासिल की थी और सातवीं बार विधायक बने थे.

    अनिल विज ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘आशीष तायल जो खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं, उनकी फेसबुक पर नायब सैनी के साथ अनेक चित्र मौजूद हैं. आशीष तायल के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान जो कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं वही कार्यकर्ता चित्रा सरवारा भाजपा की विरोधी उम्मीदवार के साथ भी नजर आ रहे हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है? तायल आज भी नायब सैनी के परम मित्र बने हुए हैं तो फिर प्रश्न उठता है भाजपा उम्मीदवार की मुखालवत किसने करवाई?’ इस ट्वीट में इस्तेमाल किए गए वीडियो पर लिखा था ‘गद्दार, गद्दार, गद्दार’.

    अनिल विज ने 31 जनवरी को दावा किया कि सार्वजनिक रूप से मामला उठाने के बावजूद उनके विरोधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा, ‘…चूंकि मैं सबसे वरिष्ठ नेता हूं और मैं कह रहा हूं कि मुझे हराने की कोशिश की गई, इसलिए तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए थी… लेकिन 100 दिन बाद भी कुछ नहीं किया गया.’ इतना कहने के बाद विज ने सैनी पर तंज भी कसा था.

    विज ने दावा किया, ‘यह एक बहुत ही गंभीर मामला है. ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे मुख्यमंत्री ‘उड़न खटोला’ (हेलिकॉप्टर) से नहीं उतरते हैं. जिस दिन से उन्होंने पदभार संभाला है, वह ‘उड़न खटोला’ पर सवार हैं. अगर वह नीचे उतरेंगे तो लोगों की पीड़ा देख पाएंगे. यह सिर्फ मेरी आवाज नहीं है, बल्कि सभी विधायकों और मंत्रियों की आवाज है.’

    Share:

    10 फरवरी की 10 बड़ी खबरें

    Mon Feb 10 , 2025
    1. तिरुपति मंदिर लड्डू प्रसादी में चर्बी मामले में CBI का बड़ा एक्शन, 4 गिरफ्तार सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (Central Bureau of Investigation.- CBI) के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल ने श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (Sri Venkateswara Swamy Temple) में श्रद्धालुओं को प्रसाद (Prasad Devotees) के रूप में दिए जाने वाले तिरुपति लड्डुओं (Tirupati […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved