नई दिल्ली (New Delhi) । अपने सबसे बड़े आर्थिक संकट (Economic Crisis) का सामना कर रहे पाकिस्तान (Pakistan) में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. देश में महंगाई चरम पर है और सरकारी खजाना खाली… जनता पेट की आग बुझाने के लिए लूटपाट कर रही है और अपनी जान तक गंवाने को मजबूर है. पाकिस्तान की ये बदहाल हालात दुश्मनी के बावजूद भारत के लिए भी परेशानी का सबब है. भारत में कई ऐसी चीजों का उत्पादन होता है, जो भारत वहां से मंगाता है. देश के घर-घर में इन चीजों में से किसी न किसी का इस्तेमाल होता है. आइए जानते हैं पाकिस्तान से कौन-कौन सी चीजें भारत आती हैं.
फल से नमक तक पहुंचता है भारत
पाकिस्तान की सरकार भी वित्तीय संकट के आगे अपने घुटने टेक चुकी है. देश में बिजली-गैस सभी की किल्लत है. ऐसे में फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन ठप है और देश में आटे का अकाल सा पड़ा है. पाकिस्तान से भारत में भी कई चीजें आती हैं. पाकिस्तान से भारत आने वाली जरूरी चीजों में ताजे फल, सीमेंट और चमड़े के सामान से लेकर नमक तक शामिल है. पड़ोसी मुल्क से भारत मुल्तानी मिट्टी को भी बड़ी मात्रा में आयात करता है. पाकिस्तान से आने वाले फल कश्मीर के रास्ते राजधानी दिल्ली के मार्केट तक पहुंचते हैं.
व्रत में इस्तेमाल होने वाला सेंधा नमक
ड्राइफ्रूट्स, तरबूज और अन्य फल के अलावा पाकिस्तान से भारत में सेंधा नमक पहुंचता है. इस नमक की देश में खासी मांग है. दरअसल, सेंधा नमक का इस्तेमाल व्रत के दौरान किया जाता है. बता दें इसका ज्यादातर उत्पादन पाकिस्तान में ही होता है और इसके लिए भारत, दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुके पाकिस्तान पर ज्यादा आश्रित है.
मुल्तानी मिट्टी का आयात
पाकिस्तान से भारत आने वाली अन्य जरूरी चीज महिलाओं की खूबसूरती से संबंधित है. दरअसल, आपने आमतौर पर घरों में महिलाओं को मुंह पर मुल्तानी मिट्टी लगाए हुए देखा होता. सौंदर्य प्रसाधनों में इस्तेमाल होने वाली ये मिट्टी भी दरअसल, पाकिस्तान से ही भारत आती है.
कॉटन और मेटल कंपाउंड
पाकिस्तान भारत को बड़े पैमाने पर कॉटन एक्सपोर्ट करता है. भारत स्टील भी पाकिस्तान से मंगाता है और तांबा भी बड़ी मात्रा में पड़ोसी देश से आता है. भारत को गैर कार्बनिक केमिकल्स, मेटल कंपाउंड भी पाकिस्तान एक्सपोर्ट करता है. चीनी से बनने वाली कन्फैक्शनरी संबंधी प्रोडक्ट्स भी पाकिस्तान से आते हैं. भारत में लाहौर के कुर्ते, पेशावरी चप्पलें भी खूब बिकती हैं.
ये जरूरी सामान भी लिस्ट में
भारत में बिनानी सीमेंट की खासी मांग है, लेकिन इसका प्रोडक्शन भी पाकिस्तान में ही होता है. पाकिस्तान का सल्फर, पत्थर और चूना भी भारत में खूब बिकता है. इसके अलावा हमारे चश्मों में इस्तेमाल होने वाले ऑप्टिकल्स भी बड़ी मात्रा में पाकिस्तान से आते हैं. कुछ मेडिकल उपकरण भी भारत पड़ोसी से मंगाता है. भारत बड़ी मात्रा में पाकिस्तान से चमड़े के सामानों का भी आयात करता है.
पाकिस्तान से भारत आती हैं ये 10 चीजें
फल
सीमेंट
सेंधा नमक
पत्थर
चूना
चश्मों का ऑप्टिकल्स
कॉटन
स्टील
कार्बनिक केमिकल्स और मेटल कंपाउंड
चमड़े का सामान
कर्ज के बोझ तले दबा है पाकिस्तान
आर्थिक हालात के कारण पाकिस्तान अब तक पूरी दुनिया से अरबों रुपये का कर्ज ले चुका है. देश के ऊपर कुल कर्ज और देनदारी 60 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये से अधिक है. यह देश की जीडीपी का 89 फीसदी है. वहीं इस कर्ज में करीब 35 फीसदी हिस्सा केवल चीन का है, इसमें चीन के सरकारी वाणिज्यिक बैंकों का कर्ज भी शामिल है.
पाकिस्तान पर चीन का 30 अरब डॉलर का कर्ज बकाया है, जो फरवरी 2022 में 25.1 अरब डॉलर था. पाकिस्तान की सरकार आर्थिक संकट से निपटने के लिए आईएमएफ के 1.1 बिलियन डॉलर के फंड का इंतजार कर रही है. लेकिन IMF ने अभी तक बेलआउट पैकेज की मंजूरी नहीं दी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved