नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार हर चीज कता सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव व्यक्ति (positive and negative influence person) के जीवन पर पड़ता है. अक्सर लोगों को गले या हाथ में देवी-देवताओं (Gods and Goddesses) के लॉकेट धारण किए देखा जाता है. लेकिन कुछ बातों का ध्यान न रखने पर इनका जीवन पर दुष्प्रभाव (Side effects) भी पड़ता है. देवी-देवताओं के चित्र वाले लॉकेट धारण करने के बाद बहुत-सी बातों का खास ध्यान रखना पड़ता है. उनकी स्वच्छता, गंदगी, शुद्धी आदि पर खास जोर दिया जाता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वैसे तो गले में भगवान के लॉकेट (God’s Locket) धारण करना सही नहीं होता क्योंकि अगर आप कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते तो जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ने लग जाते हैं. इसलिए इस तरह के लॉकेट पहनते समय ये गलतियां न करें. आइए जानें. ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि देवी -देवताओं की तस्वीर या फिर उनके चेहरे की बनावट वाले लॉकेट को धारण करना अच्छा नहीं होता. कहा जाता है कि रोजाना भाग-दौड़ भरी लाइफ में शरीर पर गंदगी आती है वहीं लॉकेट होता है.
साथ ही, कई बार इन लॉकेट पर गंदे हाथ लगते हैं. ये गंदे हाथ लगने से व्यक्ति के जीवन में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होने लगती है. इसी वजह से इस तरह के लॉकेट पहनना सही नहीं माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुभ प्रभावों की प्राप्ति के लिए देवी-देवताओं से संबंधित यंत्र वाले लॉकेट किसी ज्योतिष की सलाह से धारण कर सकते हैं. कहते हैं कि अगर इस यंत्र वाले लॉकेट को सही विधि से धारण किया जाता है, तो जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. साथ ही, कुंडली से ग्रह दोष दूर होते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved