हिस्ट्रीशीटर का है पब, कार में आए थे चार बदमाश, रातभर चली तलाश, नहीं मिले आरोपी
इन्दौर। विजय नगर थाना क्षेत्र (Vijay Nagar Police Station Area) में कल देर रात एक हिस्ट्रीशीटर (history sheeter) के पब में एंट्री को लेकर हुए विवाद में गोली कांड हो गया। कार से आए बदमाशों ने विवाद के दौरान ताबड़तोड़ पांच गोलियां दागीं, जिसमें से तीन गोलियां पब संचालक (pub operator) और उसके साथी को लगी है। पुलिस ने मौके से गोलियों के खोल बरामद कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
शहर में नाइट कल्चर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 24 घंटे बीआरटीएस को खुला रखने के निर्णय के बाद लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी का दावा करने वाले प्रशासन को चुनौती देते हुए कल एक पब के बाहर गोलीकांड हो गया। विजय नगर थाना प्रभारी रवीन्द्र गुर्जर से मिली जानकारी के अनुसार विजय नगर क्षेत्र में स्थित रेग द बिस्त्रो पब के बाहर देर रात पब में इन्ट्री ना देने की बात को लेकर गोलियां चलीं, जिसमें पब संचालक पीयूष ठाकुर व उसका दोस्त राहुल सिंह चौहान निवासी पिगडम्बर घायल हुए हैं। दोनो घायलों को इलाज हेतु निजी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि दोनों को गोली पैर के पास लगी है, जिससे दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। रात में हुए गोलीकांड की खबर मिलते ही रात्रि गश्त कर रहे अधिकारियों में ट्रैफिक एएसपी अनिल पाटीदार, अन्नपूर्णा एसीपी बीपीएस परिहार, क्राइम एसीपी अजित सिंह, भंवरकुआं टीआई शशिकांत चौरसिया, खजराना टीआई दिनेश वर्मा, विजय नगर टीआई रवीन्द्र गुर्जर व अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गोली के खोल बरामद किये हैं। पुलिस की पूछताछ में घायलों ने बताया कि सोनी यादव नाम का युवक अपने अन्य साथियों के साथ पब में मुफ्त में एंट्री करना चाह रहा था, जिस पर हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और बात मारपीट के बाद गोलीकांड तक पहुंच गई। मिली जानकारी के अनुसार उक्त पब शहर के हिस्ट्रीशीटर हेमू ठाकुर का बताया जा रहा है। गोलीकांड के बाद पुलिस ने पूरे शहर में आरोपियों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी कीं। एडिशनल कमिश्रर मनीष कपूरिया का कहना है कि सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। टीमें पकडऩे के लिए लगाई हैं।
मुफ्त इन्ट्री को लेकर कांग्रेस नेता के बेटे के पब में हुई थी तोडफ़ोड़
विजय नगर में पब कल्चर इतनी बढ़ गया है कि देर रात तक यहां पर युवा जाम छलकाते आए दिन दिखाई देते हैं। कुछ दिनों पूर्व ही विजय नगर थाना क्षेत्र में कांग्रेस नेता के पब के शुभारंभ पर फ्री में इन्ट्री देने की बात पर पहुंचे करीब 100 से ज्यादा युवाओं ने वहां मौजूद आमंत्रित मेहमानों के साथ ही संचालक के साथ मारपीट करते हुए पब में जमकर तोडफ़ोड़ मचाई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved