भोपाल। राजधानी में स्थित मोतिया तालाब के सामने बीती रात एक हिस्ट्री शिटर (History shutter) बदमश ने किन्नर से अवैध संबंधो के चलते फायरिंग (Firing) कर दी। एक अस्पताल में घुसकर फरियादी ने अपनी जान बचा ली। मामले में पुलिस (Police) ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शाहजहांनाबाद थाने के टीआई जहीर खान (TI Zaheer Khan) के अनुसार सिमरन किन्नर पिता रमेश (Simran Shemale Father Ramesh) चंद्र किन्नर (19) कमला पार्क इलाके में रहती है। बीती रात दोस्त नानू (Nanu) के साथ में सिमरन (Simran) शाहजहांनाबाद आई थी। यहां मुन्ना मजिस्टे्रड (Munna Magistrate) उसे मिला और पूर्व परिचित होने के कारण बाइक पर बैठाकर साथ ले गया। सिमरन (Simran) ने पुलिस (Police) को बताया कि एबीएम अस्पताल (ABM Hospital) मोतिया तालाब के सामने मुन्ना ने उस पर दबाव बनाया कि वह किसी और से बातचीत अथवा किसी प्रकार का संपर्क नहीं रखेगी। सिमरन (Simran) ने इनकार किया तो आरोपी ने उसे फटकारना शुरु कर दिया। घबराकर वह बाइक से कूद गई। आरोपी ने बाइक रोककर उस पर फायर किया। अस्पातल (Hospital) में घुसकर सिमरन (Simran) ने जान बचाई, इसके बाद में मुन्ना फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पीडि़ता ने पुलिस को दोनों के बीच पूर्व में रिलेशनशिप (Relationship) होने की बात बताई है।
शाहजहांनाबाद में अस्पताल में चेकअप कराने आई किन्नर पर फायरिंग के मामले में पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। वहीं अब तक की पुलिस जांच में सामने आया कि मुन्ना को शक था कि सिमरन किन्नर उसके करीबी दुश्मनों के संपर्क में है। इसी कारण सिमरन को किसी से भी बात न करने की हिदायत आए दिन देता था। सिमरन अपनी मर्जी से जीवन यापन करना चाहती थी। उसे मुन्ना का दखल पसंद नहीं था। यही कारण है कि उसने मुन्ना से हर तहर के संबंध पिछले दिनों तोड़ लिए थे। इसके बाद से ही मुन्ना सिमरन किन्नर के खून का प्यासा हो चुका था। बीती रात काफी मिन्नकों के बाद सिमरन आरोपी से मिलने के लिए तैयार हुई थी। मुन्ना उसे मारने के इरादे से लोडेड कट्टा सहित मिलने पहुंचा था।
जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय सिमरन किन्नर पर जानलेवा हमला करने के मामले में पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि वह मुन्ना को पिछले करीब पांच साल से जानती थी। बीते दो साल से उसके साथ रिलेशन में थी। अपराधी मुन्ना आए दिन जेल चला जाता है। इस बीच उसकी नजदीकियां कमला पार्क इलाके में रहने वाले अन्य युवकों से बढ़ गई थी। इन लोगों को मुन्ना और उसका भाई यासीन अपना दुश्मन मानते हैं। कुछ दिन पहले ही मुन्ना जेल से छूटा है। इसके बाद से ही वह मिलने के लिए दबाव बना रहा था। सिमरन बीती रात दोस्त नानू के साथ शाहजहांनाबाद इलाके में स्थित एक अस्पताल में चेकअप कराने गई थी। इस बीच मुन्ना उसे कॉल कर लगातार परेशान कर रहा था। मिलने का दबाव बना रहा था, सिमरन ने उसे अस्पताल के पास में मिलने बुलाया। बात करने के नाम पर मुन्ना ने किन्नर को गाड़ी पर बैठाया। बाइक चलाते समय मुन्ना ने बहस करते हुए सिमरन को धमकाया। गाली-ग्लोच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण किन्नर गाड़ी से कूद गई। आरोपी ने बाइक रोककर सिमरन पर बीच सड़क पर ही कट्टा निकालकर फायर कर दिया। हालांकि गोली सिमरन को नहीं लगी है। गिरने के कारण उसे चोट आई है। आरोपी उस पर दूसरा फायर करता, इससे पहले ही सिमरन अस्पताल में घुस गई।
अस्पताल में मची अफरा-तफरी
सिमरन जान बचाने अस्पताल में घुसी, मुन्ना हाथ में कट्टा थामे उसके पीछे जाने का प्रयास कर रहा था। जिससे अफरा-तफरी मच गई। हालांकि भीड़ तेखकर आरोपी तत्काल ही मौके से फरार हो गया। पूरा घटनाक्रम अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
बुआ के घर ले जा रहा था बदमाश
सिमरन ने पुलिस को बताया कि आरोपी रास्तें में उसे जबरिया उसकी इंद्रा नगर में रहने वाली बुआ के घर ले जाना चाहता था। उसे डर था कि बदमाश वहां ले जाकर उसके साथ गलत करेगा। इस कारण जान बचाने के इरादे से कूदी थी। बीते दो सालों से उसका मुन्ना से किसी प्रकार का संपर्क नहीं था। रिलेशन शिप में आने के बाद ही मुन्ना जेल चला गया था। दो माह पहले ही वह बाहर निकला है।
पूरा परिवार है रिकार्डशुदा
मुन्ना का पिता रईस उर्फ रेडियो कुख्यात बदमाश है। फिलहाल जेल में अपने कर्मों की सजा काट रहा है। उसके भाई यासीन पर भी दर्जनों अपराध दर्ज हैं। फिलहाल वह भी जेल मेें है। यहां तक की उसकी मां भी टीला जमालपुरा थाने की निगरानी शुदा अपराधियों की सूची में शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved