img-fluid

Shortest Driver: कद महज 3 फीट, ऐसा किया कमाल कि मिल गया Driving License

December 08, 2021

नई दिल्ली। इंसान चाह ले तो अपनी कमजोरी को ही अपनी सबसे बड़ी ताकत बना सकता है। इसे चरितार्थ किया है हैदराबाद के रहने वाले गट्टीपली शिवपाल (Gattipalli Shivpal) ने। कभी कम हाइट को लेकर लोग उनका मजाक बनाते थे। अब इसी कम हाइट ने शिवपाल के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज करा दिया है। अब उनके खाते में ड्राइविंग लाइसेंस (Shortest Person To Get Driving License) पाने वाले सबसे छोटे व्यक्ति का खिताब जुड़ गया है।

एक वीडियो से मिली प्रेरणा
शिवपाल (42) की हाइट महज तीन फीट है। कम हाइट के चलते बचपन से ही उन्हें लोगों का उपहास झेलना पड़ा। शिवपाल इससे निराश नहीं हुए। उन्हें मौका दिया एक वायरल वीडियो ने। वह वीडियो एक अमेरिकी व्यक्ति का था, जिसने अपनी कार को मोडिफाई किया था। शिवपाल को गाड़ी चलाना सीखने का शौक था।


कार को मोडिफाई कर सीखा चलाना
उस वीडियो को देखने के बाद शिवपाल ने भी एक कार को मोडिफाई करवाया। उन्होंने अपनी कम लंबाई को देखते हुए कार की सीट की ऊंचाई बढ़वा दी। इसके बाद उन्होंने अपने एक दोस्त की मदद ली और कार चलाना सीख लिया। अब उन्हें तेलंगाना के करीमनगर जिले में ड्राइविंग लाइसेंस भी मिल गया है।

आज लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है नाम
शिवपाल बताते हैं कि उन्होंने ड्राइविंग सीखने और लाइसेंस पाने के लिए कड़ी मेहनत की है। उन्होंने कहा, पहले लोग मेरी कम लंबाई के कारण मेरा मजाक बनाते थे। आज मेरा नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Limca Book Of Records) में दर्ज हो गया है। अब कम हाइट वाले कई लोग मुझसे संपर्क कर रहे हैं और ड्राइविंग की ट्रेनिंग देने के लिए कह रहे हैं।

Share:

सस्‍ता होटल समझ मंगवाई फेवरेट डिश, बिल देख इस कपल के आंखों से निकल गए आंसू

Wed Dec 8 , 2021
न्यू जर्सी। डिनर डेट पर गए एक कपल (a couple went on a dinner date) को जब खाने का बिल (food bill) दिया गया तो दोनों की आंखों से आंसू निकल गए. उन्होंने बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि सिर्फ एक गलतफहमी के कारण उन्हें 46 हजार का बिल पे(bill Pay) करना पड़ जाएगा. लेकिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved