• img-fluid

    जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी

  • April 13, 2023

    • एमबीबीएस करने के बाद सरकारी अस्पताल में नौकरी नहीं करना चाहते डॉक्टर
    • चर्म रोग, न्यूरो सर्जन, मेडिसिन के चिकित्सों की संख्या नहीं के बराबर

    उज्जैन। एक तरफ सरकार नए-नए वार्ड बना रही है और अस्पताल की संख्या भी बढ़ा रही है। संजीवनी क्लीनिक वार्ड-वार्ड में खोले जा रहे हैं लेकिन सरकार जिला अस्पताल में ही डॉक्टरों की व्यवस्था नहीं कर पा रही है। ऐसे में इन संजीवनी क्लीनिक का क्या हाल होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा। बात उज्जैन जिला अस्पताल की की जाए तो यह संभागीय मुख्यालय का सबसे बड़ा अस्पताल है। यहाँ पर डॉक्टरों के 145 पद स्वीकृत है इनमें से मात्र अभी 45 ही काम कर रहे हैं, उनमें से भी 25 सीनियर डॉक्टर हैं और बाकी के 20 डॉक्टर संविदा नियुक्ति पर नियुक्त हैं। कई गंभीर रोगों के इलाज के लिए अभी भी उज्जैन को इंदौर का मुंह देखना पड़ता है। चर्म रोग, न्यूरो, दांत एवं अन्य चिकित्सा के लिए डॉक्टरों की संख्या इक्का-दुक्का ही है।


    ऐसे में अस्पताल में इन बीमारियों का इलाज कराना हो तो अब संभव नहीं है, वहीं हर साल एमबीबीएस करके हजारों डॉक्टर मध्यप्रदेश में बन रहे हैं लेकिन सरकारी अस्पतालों में नौकरी करना कोई नहीं चाहता है, क्योंकि सरकारी अस्पताल में वेतन भी कम मिलता है और आए दिन विवाद की स्थिति बनती है तो प्रशासन द्वारा प्रोटेक्शन नहीं दिया जाता है। इसी के चलते डॉक्टर सरकारी अस्पतालों में काम करना नहीं चाहते हैं और सीनियर डॉक्टर लगाता रिटायर्ड होते जा रहे हैं। जिला अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या इसी के चलते बेहद कम हो रही है और लोगों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। डॉक्टरों के मामले में पूरे मध्यप्रदेश की यही स्थिति है और उज्जैन में भी यही हाल बने हुए और सरकार मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर संजीवनी क्लीनिक खोल रही है। इन संजीवनी क्लीनिक पर काम करने के लिए स्टाफ की कोई योजना नहीं है और वर्तमान में जिला अस्पताल में स्टाफ है वह वैसे ही कम पड़ता है। ऐसे में संजीवनी क्लीनिक के लिए स्टाफ कहाँ से लाएँगे और डॉक्टरों की कमी तो अस्पताल में बनी हुई है।

    पटनी बाजार में गाली देने से रोकने पर युवक को चाकू मार दिया
    उज्जैन। कल दोपहर पटनी बाजार क्षेत्र में गाली देने से रोकने पर आरोपी ने युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया और भाग निकला। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। खाराकुआ थाना पुलिस ने बताया कि पटनी बाजार स्थित नागनाथ की गली में रहने वाले गोपाल पिता वासुदेव बैरागी के घर के बाहर आरोपी शराब के नशे में गाली दे रहा था। इस पर गोपाल ने उसे रोका तो आरोपी ने विवाद कर लिया और उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया।

    Share:

    मप्र हाईकोर्ट ने रिहायत नहीं दी तो निलंबित हो सकते हैं छिंदवाड़ा एसपी

    Thu Apr 13 , 2023
    अवमानना मामले में कोर्ट ने दिया सख्त आदेश, महकमे में हड़कंप भोपाल। मप्र हाईकोर्ट द्वारा अवमानना प्रकरण में छिंदवाड़ा एसपी को निलंबित करने के आदेश से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में शासन की ओर से आज फिर हाईकार्ट में रिहायत देने को लेकर अपील की जा सकती है। यदि कोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved