इन्दौर (Indore)। प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश के बाद आधी रात को निगम अधिकारी झंडे बनाने वालों को ढूंढ़ते रहे और कुछ जगह झंडे बनाने वाले मिले तो रातोंरात दुकान खुलवाकर वहां पांच सौ से ज्यादा नेपाल के झंडे तैयार कराए गए। इन झंडों को विमानतल और वीआईपी रूट से लेकर ट्रेंचिंग ग्राउंड तक लगाया गया।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के आगमन को लेकर पिछले दो दिनों से जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निगम और अन्य विभागों काअमला तमाम तैयारियों में जुटा हुआ था। ट्रेंचिंग ग्राउंड से लकेर विभिन्न प्रमुख मार्गों की साफ-सफाई का अभियान आज सुबह से निगम अफसरों की मौजूदगी में चलाया गया। वीआईपी मार्ग से लेकर एयरपोर्ट के हिस्से और ट्रेंचिंग ग्राउंड में सफाई कामगारों की अतिरिक्त टीमें लगाई गई थीं।
प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर कल रात नगर निगम के अफसरों को नेपाल के पांच सौ झंडे रातोंरात तैयार कराने का आदेश मिला, जिस पर कई अधिकारी अलग-अलग क्षेत्रों में रात 11.30 बजे झंडे तैयार करने वालों को तलाशते रहे। पहले एमजी रोड, कृष्णापुरा और कई फ्लेक्स वालों से चर्चा की गई। बाद में कुछ स्थनों पर दुकानें खुलवाकर वहां झंडे तैयार कराए गए और सुबह निगम की टीमों को दिए गए, जो वीआईपी मार्ग से लेकर एयरपोर्ट और कई अन्य स्थानों पर लगाए गए। ट्रेंचिंग ग्राउंड में नेपाल के प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तमाम तैयारियां कल शाम तक चलती रही। यहां एक्सपर्ट और निगम के बड़े अधिकारियों की टीम तैनात रहेगी, जो तमाम जानकारियों से उन्हें अवगत कराएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved