शहर के मध्य बाजारों सहित कई बाजार दोपहर 1 बजे तक रहेंगे बंद
इंदौर। जैन समाज (Jain society) के सबसे पवित्र तीर्थस्थल (holy pilgrimage) को पर्यटन स्थल (tourist place) बनाने के विरोध (protest) में आज जैन बहुल इलाकों में समाज के प्रतिष्ठान (establishment) पूरी तरह से बंद रहे। कई दूसरे संगठनों ने भी समाज को अपना समर्थन दिया है। कांच मंदिर (glass temple) पर समाज के लोगों ने काली पट्टी (black belt) बांधकर विरोध किया।
दोपहर 1 बजे तक दुकानें बंद रखने का आह्वान जैन समाज (Jain society) के शीर्ष संगठनों ने किया है। इसके पहले जैन समाज द्वारा रैली निकालकर विरोध भी जताया था। आज दुकानें बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। शहर के मध्य क्षेत्र कपड़ा मार्केट, सीतलामाता बाजार, सराफा, राजबाड़ा, रेडीमेड मार्केट, खजूरी बाजार, जवाहर मार्ग का कुछ हिस्सा और मिल क्षेत्र भी आज बंद रहा। व्यापारियों ने अपनी दुकानों के बाहर बैनर-पोस्टर लगा रखे थे। समग्र जैन समाज ने कांच मंदिर पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर पर्यटनस्थ्ल का दर्जा वापस लेने की मांग की।
मंदिरों में चला हस्ताक्षर अभियान
त्रिसूतिक जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ मोहनखेड़ा तीर्थ द्वारा आज पूरे शहर के जैन मंदिरों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। ये हस्ताक्षर प्रधानमंत्री को ज्ञापन के साथ भेजे जाएंगे, जिसमें तीर्थस्थल को पर्यटन स्थल का दर्जा निरस्त करने की मांग करेंगे।
कई बाजारों में मिला-जुला असर
आज सुबह से जैन बहुल इलाकों में बंद का पूरी तरह असर रहा। विशेषकर शहर के बड़े बाजार पूरी तरह से बंद रहे, लेकिन राजबाड़ा पर खानपान की कुछ दुकानें खुली नजर आईं तो एमजी रोड पर भी सुबह 10 बजे से दुकानें खुलने लगी थीं। सपना-संगीता रोड, भंवरकुआं, महूनाका, सरवटे, गंगवाल बस स्टैंड, एमजी रोड, बड़ा गणपति, सुभाष मार्ग की दुकानों पर बंद का असर नजर नहीं आया। हालांकि यहां समाज के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रखे। मिल क्षेत्र में मालवा मिल और विजय नगर क्षेत्र में जैन समाज की दुकानें पूरी तरह से बंद नजर आईं। कई बाजारों में व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर ही बैठे रहे।
दूसरे संगठन भी बंद के समर्थन में सामने आए…बोहरा समाज ने भी किया विरोध
शहर के मध्य क्षेत्र के बाजारों में अधिकांश जैन व्यापारियों के प्रतिष्ठान हैं, लेकिन यहां दूसरे समाज के व्यापारियों ने भी दुकानें बंद रखीं। मल्हारगंज व्यापारी संघ ने भी पूरी तरह से अपनी दुकानें बंद रखीं तो मल्हारगंज दाल-चावल व्यापारी एसोसिएशन के अनिल सचदेव ने भी बंद को अपना समर्थन दिया। छावनी खेरची व्यापारी संघ के भरत मथुरावाला, पुस्तक प्रकाशक एवं विक्रेता संघ इंदौर एसोसिएशन के यश जैन ने बताया कि सभी व्यापारियों ने हमें समर्थन देकर अपनी दुकानें बंद रखी। मालवा मिल क्षेत्र के जैन समाज के पूनमचंद सतभैया ने दूसरे समाज द्वारा दुकानें बंद रखने पर आभार माना, वहीं शिया दाउदी बोहरा समाज के प्रवक्ता जौहर मानपुरवाला ने तीर्थस्थल को पर्यटनस्थल बनाए जाने का विरोध किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved