इंदौर में बर्ड फ्लू का हल्ला… निगमायुक्त ने जारी किए आदेश
इन्दौर। पशुपालन विभाग ने कल रात नीमच के साथ इंदौर में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि करते हुए संक्रमित क्षेत्र में एक किलोमीटर के दायरे में चिकन, अंडे की दुकानों को बंद करवाने के साथ अन्य दिशा-निर्देश जारी किए, जिसके चलते निगमायुक्त ने मूसाखेड़ी क्षेत्र की दुकानें कल रात और आजाद नगर क्षेत्र की आज सुबह बंद करवाई। मुर्गे-मुर्गियों के ट्रांसपोर्ट पर भी रोक लगा दी गई है और शहर के सभी पोल्ट्री फार्म पर भी निगाह रखी जा रही है।
आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार वल्र्ड फ्लू की पुष्टि होने के उपरांत बर्ड फ्लू के वायरस जिन जिन क्षेत्रों में पाए गए हैं उन क्षेत्रों के लगभग 1 किलोमीटर के आसपास क्षेत्र में मानव स्वास्थ्य की दृष्टि तथा मानव में यह रोग नहीं फैले एवं इस वायरस के फैलने की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए किसी भी तरह का मुर्गे मुर्गियों का व्यवसाय या मांस मटन चिकन अंडे पक्षियों का व्यवसाय एवं इस क्षेत्र में लाने लेजाने पर एवियन इनफ्लुएंजा वायरस के प्रोटोकॉल के तहत आगामी 7 दिवस तक रोक लगाई गई है। उक्त प्रतिबंध के तहत संक्रमित क्षेत्र में मुर्गा मुर्गी ,मांस मटन चिकन, अंडे, पक्षियों का व्यवसाय प्रतिबंधित रहेगा। चिडिय़ाघर प्रभारी डॉक्टर उत्तम यादव ने बताया कि आयुक्त के निर्देश पर विगत दिवस रात्रि को नगर निगम जोन क्रमांक 11 व 18 की टीम,मीट सेक्शन की टीम एवं पशु चिकित्सा विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई।
रैपिड रिस्पॉन्स टीम के साथ कंट्रोल रूम भी गठित
सभी जिलों में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है और सभी कलेक्टरों को बर्ड फ्लू की रोकथाम और नियंत्रण के निर्देश भी भिजवाए गए हैं, जिसमें भारत सरकार की जारी एडवाइजरी का पालन करवाने को कहा गया है। रैपिड रिस्पॉन्स टीम सभी जिलों में गठित होगी। वहीं जन-जागरूकता के अभियान भी चलेंगे। सेम्पल एकत्र और डिस्पोजल के समय विभागीय अमले को अनिवार्य रूप से पीपीई किट पहनना होगी। मुर्गियों, कौओं और प्रवासी पक्षियों की असामान्य मृत्यु, बीमारी की सूचना मिलने पर उक्त स्थान का तुरंत सैनेटाइजेशन भी होगा। चिडिय़ा घर के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के मुताबिक अभी तक सारे पक्षी स्वस्थ हैं। फिलहाल चिकन का इस्तेमाल चिडिय़ा घर में चिकन बंद करवाते हुए सिर्फ मटन दिया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved