इंदौर। केन्द्र सरकार (Central Government) द्वारा 1 जनवरी से रेडिमेड गारमेंट्स (Readymade Garments) और जूतों (Shoes) पर जीएसटी (GST) की दर 5 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने जा रही है, जिसका इंदौर में भी व्यापारियों (Traders) द्वारा तीखा विरोध किया जा रहा है। आज इंदौर रिटेल गारमेंट्स व्यापारी एसोसिएशन ने अपनी दुकानों में लगे पुतलों को काले कपड़े पहनाए और उन पर जीएसटी कर बढ़ोतरी के विरोध के पोस्टर (Posters) भी लगाए। आज सभी दुकानदार काला दिवस (Black Day) मनाते हुए उसी के अनुरूप काले कपड़े से दुकानों को सजाकर संचालित कर रहे हैं और 12 बजे मानव श्रंृखला भी 10 मिनट के लिए बनाएंगे।
व्यापारियों (Traders) द्वारा अलग-अलग तरीकों से विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। पिछले दिनों थाली बजाकर भी विरोध किया गया और उसके आगे लगातार आंदोलन (Movement) की रणनीति भी बनाई, जिसके चलते आज काला दिवस भी मनाया जा रहा है। एसोशियन ने अनोखे अंदाज में यशोदामाता मन्दिर रोड (Yoshadamata Mandir Road) की एक दुकान पर काले वस्त्रधारित पुतलो के माध्यम से जीएसटी बढ़ोतरी वापसी की मांग के पोस्टरों को लेकर फैशन शो कर सरकार का ध्यानाकर्षित करवाने का प्रयास करेंगे । इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशियन (Indore Retail Garments Association) के अध्यक्ष अक्षय जैन सचिव महेश गौर ने बताया कि बढाई जा रही जीएसटी पूरी तरह इस व्यबसाय के लिए असहनीय होकर 12 त्न का कर भार वहन नही हो सकता है। महंगाई (Inflation) अप्रत्याशित रूप से बढ़ जाएगी। आम क्रेता वर्ग कपड़े की आवश्यकता पर भी कपड़ो को नही लेगा। शासन को वास्तविक तोर पर जमीनी हकीकत समझना जरूरी है। मानव श्रंृखला के दौरान क्लॉथ मार्केट एसोशियन अध्यक्ष हंसराज जैन मंत्री कैलाश मुंगड , उपाध्यक्ष रजनीश चोरडिया, अरुण बाकलीवाल, गिरीश काबरा सहित पदाधिकारी सदस्यगण , रेडीमेड वस्त्र व्यापरी संघ के अध्यक्ष आशीष निगम व अन्य मौजूद रहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved