• img-fluid

    पाटनीपुरा मुख्य मार्ग पर बैकलाइनों में कब्जा कर बना लीं दुकानें, आज हटाएंगे

  • November 03, 2022

    बैकलाइनें चौक हुईं तो निगम की टीम को आई परेशानी, खुली मामले की पोल

    इंदौर। पाटनीपुरा से भमोरी जाने वाले मुख्य मार्ग पर बैकलाइन में कब्जा कर आठ से दस दुकानें बना ली गईं और जब ड्रेनेज लाइनें चौक हुर्इं तो सफाई के लिए पहुंची टीम को तमाम परेशानी का सामना करना पड़ा। निगम अफसरों को मामले में जानकारी मिली तो आज वहां रिमूवल टीम दुकानों को तोडऩे पहुंचेगी।


    नगर निगम ने बीते डेढ़ साल में शहर की कई बैकलाइनों को संवारने के काम शुरू किए थे और वहां आकर्षक पेन्टिंग बनाने के साथ-साथ रहवासी संघों की मदद से उसे संवारा गया था, लेकिन कई जगह बैकलाइनों पर कब्जे हो रहे हैं। कई बड़ी कालोनियों में लोगों के बैकलाइनों के हिस्से को हैगिंग कर मकानों का निर्माण कर लिया है। कल सुबह पाटनीपुरा क्षेत्र में नंदानगर की ओर से आ रही ड्रेनेज लाइनों के चोक होने की शिकायतें स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को मिलीं। वहां कई  दिनों से ड्रेनेज लाइनें चोक होने के कारण रहवासी परेशान थे और जब टीम वहां कार्य करने पहुंची तो बैकलाइनों में ही आठ से दस दुकानें बनी मिलीं, जिसके चलते सफाई व्यवस्था नहीं हो पाई और मामला बड़े अफसरों को बताया गया। नगर निगम अधिकारी पी.एस. कुशवाह के मुताबिक पाटनीपुरा से भमोरी जाने वाले मुख्य मार्ग के समीप ही बैकलाइनों में करीब आठ से दस दुकानें बनी पाई गई हैं और आज रिमूवल टीम की मदद से दुकानों को तोडऩे की कार्रवाई की जाएगी। उक्त हिस्से में नंदानगर की ड्रेनेज लाइनें हैं और इसके कारण आसपास के कई हिस्सों की ड्रेनेज लाइनें भी चोक हो रही हंै। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी साथ रहेगा, ताकि वहां अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। दोपहर में टीम सारी दुकानों को तोडऩे की कार्रवाई करेगी। पाटनीपुरा क्षेत्र मे सडक़ पर दुकानें लगाने वाले सब्जी व्यापारियों को तो हटा दिया गया, लेकिन अब दुकानदारों के कब्जे फुटपाथ तक हो गए और दीपावली के दौरान भी फुटपाथों को घेरकर दुकानें लगा ली गई थीं, जिसके कारण पूरे त्योहार के समय यातायात का कबाड़ा होता रहा।

    Share:

    दिल्ली की हवाओं में और घुल सकता है जहर! पंजाब में टूटा पराली जलाने का रिकॉर्ड

    Thu Nov 3 , 2022
    चंडीगढ़: इन दिनों पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में बुधवार को पराली जलाने की रिकॉर्ड घटनाएं दर्ज की गई हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 घंटे में सबसे ज्यादा 3634 जगहों पर पराली जलाई गई है. पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा ली गई सेटेलाइट तस्वीरों से साफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved