• img-fluid

    अडानी ग्रुप में ‘अमेरिकी दोस्त’ की शॉपिंग, 2700 करोड़ के खरीदे शेयर

  • July 01, 2023

    नई दिल्ली: गौतम अडानी के अमेरिकी दोस्त जीक्यूजी पार्टनर्स के राजीव जैन अडानी ग्रुप के शेयरों में धड़ाधड़ निवेश कर रहे हैं. अडानी ग्रुप ने शुक्रवार को लगभग 2,666 करोड़ जुटाने के लिए ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से अडानी ट्रांसमिशन में लगभग 3 फीसदी हिस्सेदारी बेची. मार्केट पार्टिसिपेंट्स ने कहा कि अमेरिकी हेडक्वार्टर वाली इंवेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने पूरी हिस्सेदारी खरीदी है. अमेरिकी फर्म बीते बुधवार को दो कंपनियों के शेयरों में निवेश किया था.

    एनएसई की बल्क डील्स के आंकड़ों के अनुसार, अडानी ट्रांसमिशन के प्रमोटर फोर्टीट्यूड ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट ने कंपनी में 33.9 मिलियन शेयर या 3.04 फीसदी हिस्सेदारी 786.19 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 2,666.47 करोड़ रुपये में बेची. जबकि एनएसई के आंकड़ों से पता चला है कि जीक्यूजी पार्टनर्स ने इनमें से 21.3 मिलियन शेयर 1,676 करोड़ में खरीदे, सूत्रों ने कहा कि पूरा शेयर अमेरिकी फंड द्वारा खरीदा गया है.


    बुधवार को, जीक्यूजी ने अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी ग्रीन एनर्जी में निवेश किया, जब प्रमोटर संस्थाओं ने 8,372 करोड़ जुटाने के लिए बल्क डील के माध्यम से दोनों कंपनियों में हिस्सेदारी बेची. सूत्रों ने ईटी को बताया कि यूएस-बेस्ड कंपनी ने अडानी इंटरप्राइजेज में अपनी हिस्सेदारी 3.39 फीसदी से बढ़ाकर 4.96 फीसदी और अडानी ग्रीन में 3.5 फीसदी से 6.32 फीसदी कर दी है.

    जीक्यूजी ने पहली बार 2 मार्च को अडानी ग्रुप की चार कंपनियों में 15,446 करोड़ रुपये का निवेश किया था. यह निवेश तब आया था जब अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी. उस समय अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने ग्रुप पर अकाउंटिंग फ्रॉड के अलावा कई तरह के आरोप लगाए थे. जिसके बाद अडानी ग्रुप ने सभी आरोपों से इनकार किया था. जीक्यूजी पार्टनर्स के फाउंडर और चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर राजीव जैन ने मीडिया को बताया कि बाद के हफ्तों में, फंड ने ओपन मार्केट में शेयर खरीदकर अडानी ग्रुप में अपनी हिस्सेदारी लगभग 10 फीसदी बढ़ा दी.

    Share:

    मोबाइल से लेकर TV तक, सस्ता हुआ घर का ये इलेक्ट्रॉनिक सामान

    Sat Jul 1 , 2023
    नई दिल्ली: आप भी अगर का नया इलेक्ट्रॉनिक सामान या फिर खुद के लिए नया मोबाइल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं? तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए जीएसटी दरों में बदलाव किया है, GST Rates में बदलाव का सीधा मतलब है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved