• img-fluid

    बाजार में दुकानों के बाहर ट्रैक्टरों की लगी कतार से दुकानदार परेशान

  • April 03, 2023

    खेड़ाखजूरिया। शासकीय वेयरहाउस में स्व-सहायता समूह द्वारा गेहूँ उपार्जन केंद्र प्रारंभ किया गया। वेयर हाउस से बाजार तक ट्रैक्टरों की लंबी कतार लग गई। दुकानों के बाहर खड़े ट्रैक्टर की वजह से स्थानीय दुकानदार दिनभर परेशान होते नजर आए। मुख्य मार्ग को दिन में दो-चार बार जाम की स्थिति भी निर्मित हुई। इसके अलावा दुकानदार ट्रैक्टर चालकों के बीच विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई। दुकान के बाहर खड़े ट्रैक्टरों के कारण दुकानों पर ग्राहकों पर आवागमन में काफी परेशानियां उत्पन्न हुई। आटो पार्ट्स संचालक कालूराम प्रजापत, मोबाइल शाप के विक्रम परिहार, बाबूलाल जोकचंद, शिव परिहार आदि ने बताया कि किसानों द्वारा दुकानों के बाहर ट्रैक्टर बिलकुल सटाके लगा दिए गए, जिसके कारण ग्राहकों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


    पिछले वर्ष इस उपार्जन केंद्र ट्रैक्टरों की लाइन महिदपुर तरफ लगी थी, उधर बाजार कम है और खाली जगह ज्यादा है। गेहूँ खरीदी केंद्र के संबंधित अधिकारी इस ओर ध्यान देकर यहाँ पर आने वाले ट्रैक्टरों की लाइन महिदपुर मार्ग की तरफ लगाएं जिससे दुकानदारों सहित आम जनों को और असुविधाओं का सामना ना करना पड़े। संबंध में गेहूं उपार्जन केंद्र प्रबंधक छाया चौधरी ने जानकारी तो बताया कि अभी केंद्र पर गेहूं तोलने का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। रविवार को छुट्टी थी। किसानों ने अपनी मर्जी से स्थानीय बाजार की तरफ ट्रैक्टरों की लाइन लगा दी। सोमवार से उक्त समस्या का निराकरण करने का प्रयास करेंगे।

    Share:

    6 वर्षों में 17 लाख से अधिक मरीजों का नेत्र परीक्षण

    Mon Apr 3 , 2023
    देवजी नेत्रालय ने सफलता पूर्वक पूर्ण किए 6 वर्ष जबलपुर। दादा वीरेंद्रपुरी जी महाराज नेत्र संस्थान देवजी नेत्रालय ने गुरुकृपा और आप सबकी की शुभकामनाओं से सेवा संकल्प के 6 वर्ष पूर्ण कर सातवें वर्ष मे प्रवेश किया। देवजी नेत्रालय के संचालक डॉक्टर पवन स्थापक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर सुंदर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved