• img-fluid

    केडी गेट चौराहे से दुकानदारों ने सामान खाली करना शुरू किया

  • June 01, 2023

    • 3 दिन बाद शुरू करेगी नगर निगम चौड़ीकरण-विरोध भी हुआ शुरु
    • नगर निगम ने दोनों और साढ़े 4 मीटर सेंट्रल लाइन से मार्किंग की

    उज्जैन। नगर निगम चुनाव से पहले केडी गेट इमली तिराहे तक का चौड़ीकरण करने में लगी है और ऐसे में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और विरोध हो रहा है। कांग्रेस जहाँ धरना दे रही है वहीं नगर निगम द्वारा सेंटर लाईन डाल दी गई है। केडी गेट से इमली तिराहे तक सड़क की सेंट्रल लाइन के दोनों और साढ़े 4 मीटर सड़क चौड़ी करना है। नगर निगम में सर्वे के बाद दोनों और कितना भाग हटाना है इसकी मार्किंग भी कर दी है और लगातार नगर निगम के इंजीनियर यहां भ्रमण भी कर रहे हैं। 3 जून से नगर निगम यहां निर्माण कार्यों को हटाने का काम शुरू करेगी. इसके पूर्व दुकानदारों और रहवासियों ने दुकान और घरों में रखा सामान हटाना शुरू कर दिया है वहीं कई मकान मालिक अपने मकान को तोड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं।



    नगर निगम आज से मुहिम शुरू कर रहा था लेकिन नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल का 2 जून को आगमन है, इसमें पुलिस बल लगेगा। इसलिए कल नेपाल के प्रधानमंत्री के जाने के बाद मुहिम शुरू करने का निर्णय लिया है। 3 जून से सीवर लाइन व पेयजल लाइन डालने का काम शुरू कर दिया जाएगा और सर्वे के मापदंड के अनुसार मकानों को हटाने का काम भी शुरू किया जाएगा। मुआवजे को लेकर कांग्रेस का आंदोलन जारी है। कल मशाल जुलूस भी निकाला गया था और बर्तन बजाकर सरकार के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। यदि बिना मुआवजे के मकान बारिश में हटाए तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करने की बात भी कह रही है। इधर नगर निगम ने मार्ग को चौड़ा करने की अपनी तैयारी कर ली है और कई लोग यह मान चुके हैं कि चौड़ीकरण होकर रहेगा और इसी के चलते आज सुबह यहां के व्यापारियों ने अपनी दुकानों से सामान समेटना शुरू कर दिया है। हालांकि चौड़ीकरण के विरोध प्रदर्शन को कांग्रेस का पूरा समर्थन मिल रहा है और कांग्रेस नेता प्रतिदिन भूख हड़ताल में पहुँचकर रहवासियों का साथ दे रहे हैं लेकिन प्रशासन मकान तोडऩे का काम करेगी।

    Share:

    नेपाली प्रधानमंत्री के दौरे की आज सुबह हुई रिहर्सल... उज्जैन की परंपरानुसार होगा स्वागत

    Thu Jun 1 , 2023
    कल इंदौर से उज्जैन पहुंचेंगे-आज सुबह कारों का काफिला इंदौर से उज्जैन तक दौड़ा उज्जैन । नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल कल सुबह उज्जैन पहुँचेंगे और महाकालेश्वर के दर्शन करेंगे। आज सुबह उनके दौरे से पहले इंदौर से उज्जैन तक रिहर्सल की गई जिसमें कारों का काफिला उज्जैन तक दौड़ते हुए आया। उल्लेखनीय है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved