इंदौर। नगर निगम (municipal Corporation) ने करीब तीन साल पहले ग्रेटर कैलाश रोड (Greater Kailash Road) को संवारा था, लेकिन उस दौरान करीब तीस दुकानों को हटाने का मामला उलझन में रह गया था। कल निगम की टीम ने वहां दुकानदारों को हटने के लिए नोटिस दे दिए हैं। वहीं अन्य मार्केटों के दुकानदारों के लिए वैकल्पिक स्थान ढूंढे जा रहे हैं, ताकि उन्हें वहां शिफ्ट कराया जा सके।
शहर के कई क्षेत्रों में सडक़ चौड़ीकरण और लेफ्ट टर्न (Road widening and left turn) को बेहतर बनाने के काम नगर निगम जनकार्य विभाग की टीमों द्वारा किए जा रहे हैं। मालवा मिल, नवलखा, अग्रसेन (Malwa Mill, Navlakha, Agrasen) और देवास नाका (Dewas Naka) से लेकर कई स्थानों पर काम चल रहे हैं। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक ग्रेटर कैलाश रोड (Greater Kailash Road) पर एक हिस्से में करीब तीस से ज्यादा दुकानें फुटपाथ के समीप लगी हुई हैं। पूर्व में भी इन्हें हटाने की तैयारी थी, लेकिन मामला अटक गया था। निगम ने कल संबंधित दुकानदारों (Related Shoppers) को नोटिस देकर हटने को कहा है। उक्त सडक़ को संवारने के लिए निगम ने करोड़ों की राशि खर्च की थी और आदर्श सडक़ पर कई आयोजन हो चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved