- कंट्रोल रूम के सामने चौराहे पर खड़े ठेलों सहित गुमटियाँ हटाकर सड़क खाली कराई
उज्जैन। नगर निगम के अमले ने कल कोटमोहल्ला चौराहे से लेकर बेगमबाग तक व्यापारियों द्वारा सड़क पर सामान जमाकर किए गए कब्जे को अतिक्रमण से मुक्त कराया और यहाँ से गुमटियाँ, ठेले और काउंटर टेबल सहित अन्य सामान जब्त किया गया। इसी तरह कंट्रोल रूम और अन्य स्थानों से भी ठेले-गुमटी जब्त किए गए।
सड़क को घेरकर किए जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम अमले की कार्रवाई लगातार चल रही है। शुक्रवार को नगर निगम की रिमूवल गैंग द्वारा कोट मोहल्ला चौराहे से बेगमबाग चौराहे तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। निगम गैंग ने महाकाल और यातायात पुलिस के सहयोग से कोट मोहल्ला चौराहे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस पूरे क्षेत्र में दुकानों के बाहर रखी हुई सामग्री, ठेले एवं गुमटियों को हटाए जाने की मुनादी की गई। मुनादी उपरांत भी सामग्री नहीं हटाने पर अमले ने कार्रवाई शुरू की और सभी दुकानों के बाहर जमा सामान और ठेले गुमटियाँ जब्त कर लिए गए। इसी के साथ ही कंट्रोल रूम के सामने चौराहे के पास फास्ट फूड की गाड़ी को हटवाया गया, हरि फटक रोड स्मार्ट सिटी पार्किंग के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा नवीन काउंटर रख दिया गया था जिसे भी जब्त किया गया। ऋषि नगर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा काउंटर, गुमटी रख ली गई है उसे भी हटाया गया। इंदौर रोड अलख धाम कॉलोनी से गुमटी हटाई गई।